Asian Hockey 5:पाकिस्तान ने भारत को 5-4 से हराया, बांग्लादेश और ओमान पर जीत के बाद मिली हार – Asian Hockey 5: Pakistan Beat India 5-4, Defeat After Victories Over Bangladesh And Oman
भारत बनाम पाकिस्तान हॉकी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय टीम को एशियाई हॉकी 5 में पाकिस्तान के हाथों से 4-5 से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने इससे पहले बांग्लादेश को 15-1 और ओमान को 12-2 से पराजित किया था। यह टूर्नामेंट विश्वकप का क्वालिफायर है। भारत के लिए मनिंदर सिंह (17, 29), गुरजोत सिंह (12), मोहम्मद राहिल (21) ने गोल किए, जबकि पाकिस्तान के लिए एहतेशाम असलम (2,3), जिकरिया हयात (5), अब्दुल रहमान (13), अब्दुल राणा (26) ने गोल किए। भारतीय टीम मध्यांतर तक 1-4 से पिछड़ी हुई थी। दूसरे हाफ में भारत ने 3-4 स्कोर किया, लेकिन राणा ने गोल कर वापसी की उम्मीदों पानी फेर दिया। मनिंदर ने मैच समाप्ति से पहले गोल कर स्कोर 4-5 किया। ओमान के खिलाफ राहिल, पवन राजभर और मनिंदर ने हैट्रिक लगाई। गुरुवार को भारत मलयेशिया और जापान से खेलेगा।