Entertainment

Kbc 15:’केबीसी 15′ के रिश्ते स्पेशल में प्रतियोगी सर्वेश को मिला नया परिवार, बिग बी का यूं जताया अभार – Kbc 15 Rishtey Special Contestant Sarvesh Gets New Family On Amitabh Bachchan Show

KBC 15 Rishtey Special Contestant Sarvesh gets new Family On Amitabh Bachchan Show

कौन बनेगा करोड़पति 15
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अमिताभ बच्चन के जरिए होस्ट किया जाने वाला पसंदीदा क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ अपनी शुरुआत के बाद से ही सुर्खियों में छाया हुआ है। शो के सवाल, इसके प्रतियोगी और बिग बी की मस्ती सबकुछ फैंस का खासा ध्यान आकर्षित करती है। केबीसी का यह सप्ताह रिश्ते स्पेशल है। इसी दौरान ताजा एपिसोड में प्रतियोगी सर्वेश ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए, साथ ही उन्हें शो पर नया परिवार भी मिल गया। 

‘केबीसी 15’ का रिश्ते स्पेशल एपिसोड 

‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो ज्ञान के साथ-साथ भावनाओं से भी भरा होता है, और कभी-कभी हमारी आंखों में आंसू भी ला देता है। हालिया एपिसोड में यही हुआ। प्रतियोगी अक्सर सदी के महानायक के साथ अपनी कहानियां और निजी जीवन के विवरण साझा करते हैं, और रिश्ते स्पेशल में प्रतियोगी सर्वेश ने भी अपने जीवन के बारे में खुलासा किया। बिग बी, प्रतियोगी से पूछ रहे थे कि वह अपने परिवार के साथ क्यों नहीं आए। इस पर सर्वेश थोड़ा भावुक हो गए और उन्होंने बताया कि उनके पिता ही उनका पूरा परिवार थे, लेकिन अब वह भी इस दुनिया में नहीं हैं। 

Jawan Audio Launch Event: कमल हासन ने की शाहरुख की जमकर तारीफ, किंग खान को बताया प्यार का प्रतीक

प्रतियोगी सर्वेश ने सुनाई दर्द भरी कहानी

सर्वेश ने कहा किया कि उनके पिता उनके लिए सबकुछ थे, लेकिन वर्ष 2016 में फेफड़ों के कैंसर के कारण उनका निधन हो गया। फिर सर्वेश हमेशा के लिए अकेले रह गए। उन्होंने साझा किया, ‘अब मेरा कोई परिवार नहीं है।’ यह सुनकर सभी इमोशनल हो गए। इसके बाद सर्वेश ने अपने जीवन के ‘एंजल’ के बारे में बात की। सर्वेश ने कहा कि वह अपने चाचा-चाची को यहां चाहते थे, लेकिन किसी कारणवश वह उन्हें सपोर्ट करने नहीं आ सके। प्रतियोगी ने बताया कि उनके चाचा और चाची हमेशा उनके सहायक रहे हैं। 

Pratyusha Banerjee: प्रत्युषा आत्महत्या मामले में राहुल को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने आरोपमुक्ति अर्जी की खारिज

‘केबीसी 15’ में सर्वेश को मिला परिवार

जब सर्वेश यह बात कर रहे थे, तभी बिग बी ने कहा कि दंपति ने उनके लिए एक वीडियो भेजा है। सर्वेश वीडियो देख ही रहे थे कि तभी कोई आ गया। वह यह देखकर हैरान और बेहद खुश हो गए कि यह वही हैं, जिन्हें वह अंकल और आंटी कहते हैं। सर्वेश, उनका आशीर्वाद लेने के लिए उनकी ओर दौड़े। प्रतियोगी बहुत खुश हुए और बिग बी से पूछा कि क्या वह आज दोनों को अपना माता-पिता कह सकते हैं। इस तरह रिश्ते स्पेशल में सर्वेश का परिवार पूरा हो गया और यह एपिसोड काफी भावनाओं भरा रहा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button