Entertainment

Mihir Ahuja:’द आर्चीज’ की रिलीज से पहले ही मिहिर के हाथ लगी दूसरी फिल्म, इब्राहिम के साथ सरजमीं में आएंगे नजर – Report Claims The Archies Star Mihir Ahuja To Join Ibrahim Ali Khan In His Debut Film Sarzameen With Kajol

Report Claims The Archies Star Mihir Ahuja To Join Ibrahim Ali Khan in His Debut Film Sarzameen With Kajol

मिहिर आहूजा
– फोटो : social media

विस्तार


सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान उनके नक्शेकदम पर चलते हुए जल्द ही फिल्मों की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। सारा अली खान के भाई और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान फिल्म ‘सरजमीं’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में इब्राहिम के साथ पहले ही काजोल के होने की पुष्टि हो चुकी है, वहीं खबर आ रही हैं कि अब ‘सरजमीं’ से एक और सितारा जुड़ने जा रहा है। मीडिया खबरों के अनुसार ‘सरजमीं’ में मिहfर आहूजा भी अभिनय करते नजर आएंगे।

‘सरजमीं’ में हुई मिहfर आहूजा की एंट्री

एक रिपोर्ट के अनुसार, जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ में अभिनय का जौहर दिखाने वाले मिहिर आहूजा ‘सरजमीं’ में इब्राहिम के साथ काम करते हुए नजर आएंगे। इसके साथ ही सेक्रेड गेम्स में अभिनय कर चुके जीतेंद्र जोशी भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। फिल्म से पहले ही काजोल और पृथ्वीराज का नाम जुड़ चुका है। अगर यह रिपोर्ट सच साबित होती है तो मिहिर आहूजा के करियर के लिए यह ऑफर अच्छा साबित हो सकता है। ‘द आर्चीज’ की रिलीज से पहले ही उन्होंने दूसरी फिल्म भी साइन कर ली है।  

क्या होगी फिल्म की कहानी

सूत्र के मुताबिक, ‘सरजमीं की कहानी मुख्य रूप से इब्राहिम के इर्द-गिर्द घूमती है। इब्राहिम के किरदार का बचपन में अपहरण कर लिया जाता है। कहानी उसके बड़े होने और अपने पिता को मारने की कोशिश करने की यात्रा तो बताती है।’ फिल्म में काजोल और पृथ्वीराज इब्राहिम के ऑनस्क्रीन माता-पिता की भूमिका निभाएंगे। बता दें, कथित तौर पर इब्राहिम को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा लॉन्च किया जा रहा है।

अभी होना है फिल्म का आधिकारिक एलान

इब्राहिम के डेब्यू की खबर की पुष्टि पहले उनकी बहन, अभिनेत्री सारा अली खान ने की थी। अभिनेत्री ने कहा कि इब्राहिम ने अपनी पहली फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। हालांकि, निर्माताओं ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इब्राहिम अली खान ने हाल ही में करण जौहर को उनकी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में असिस्ट किया था। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button