Entertainment

Inshallah:क्या भविष्य में कभी शुरू होगी ताला बंद हुई इंशाअल्लाह? सलमान-आलिया की फिल्म पर मेकर्स ने दिया अपडेट – Inshallah Will Alia Bhatt And Salman Khan Sanjay Leela Bhansali Film Be Revived Makers Say No Immediate Plans

भारतीय सिनेमा के मंझे हुए फिल्मकारों में गिने जाने वाले संजय लीला भंसाली ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर फिल्में दी हैं। ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘देवदास’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्में देने वाले संजय लीला भंसाली के साथ बड़े से बड़ा सितारा काम करना चाहता है। निर्देशक पिछले काफी समय से राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के धमाल की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। लेकिन इसके अलावा वह जिस वजह से लाइमलाइट में बने हुए हैं वह उनकी बंद हो चुकी फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ की वजह से है। हाल ही में मेकर्स ने ‘इंशाअल्लाह’ के दोबारा शुरू होने की खबरों पर रिएक्ट किया है। 




भंसाली प्रोडक्शंस ने एक ट्वीट करके फैंस को जानकारी दी थी कि, ‘भंसाली प्रोडक्शंस ने फिलहाल इंशाअल्लाह के साथ आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है…भगवान ने चाहा तो आगे की घोषणा जल्द ही होगी…।’ सलमान ने भी अपने ट्विटर हैंडल के जरिए फैंस को इसकी जानकारी दी थी।  ‘इंशाअल्लाह’ के ठप पड़ जाने की खबर से फैंस काफी दुखी हो गए थे। हालांकि, सवाल यह उठता है कि क्या कभी भविष्य में इसे सलमान और आलिया के साथ दोबारा शुरू किया जाएगा? इस सवाल का जवाब हाल ही में इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में भंसाली प्रोडक्शंस की सीईओ प्रेरणा सिंह ने दिया।

Raksha Bandhan 2023: सीएम ममता बनर्जी के बांधी अमिताभ बच्चन को राखी, बिग बी को दिया दुर्गा पूजा का निमंत्रण


हाल ही में दिए इंटरव्यू में प्रेरणा सिंह से पूछा गया था कि क्या संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ को दोबारा शुरू किए जाने की संभावना है? इस पर, भंसाली प्रोडक्शंस के सीईओ ने कहा, ‘यह एक बहुत अच्छी कहानी थी। अगर भगवान ने चाहा, तो ऐसा होगा। अभी के लिए बता दूं कि तुरंत इस तरह की कोई योजना नहीं है। शायद आगे हो…कल क्या होगा यह आप कभी नहीं जानते हैं। फिल्म की कहानी तैयार रखी है। लेकिन इसको दोबारा बनाने की इच्छा अंदर से आनी चाहिए … कि अब मैं इसे बनाना चाहता हूं।’ 

Jawan Audio Launch: शाहरुख खान ने कार्यक्रम में खास अंदाज में ली एंट्री, विजय सेतुपति-अनिरुद्ध को लगाया गले


संजय लीला भंसाली के वर्कफ्रंट की बात करें तो, फिल्म निर्माता अपने नए प्रोजेक्ट ‘हीरामंडी’ के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने लौट रहे हैं। यह एक वेब सीरीज है, जिसका प्रीमियर जल्द ही नेटफ्लिक्स पर होगा। जहां तक सलमान की बात है तो सुपरस्टार आखिरी बार ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही थी। सलमान अगली बार   ‘टाइगर 3’ में कटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म इसी साल दिवाली पर रिलीज होगी।

Vicky Kaushal: गदर 2 की आंधी से गदगद हो उठे ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ स्टार, बॉलीवुड के अच्छे दिन पर कही यह बात


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button