Srk Post:शाहरुख ने सुहाना खान के को-स्टार का उड़ाया मजाक, बेटी ने भी पिता को दिया शानदार जवाब – Srk Post Jawan Star Shah Rukh Khan Special Post For Daughter Suhana Khan And Make Fun Of This Co Star
शाहरुख खान-सुहाना खान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ के साथ एक बार फिर बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में हैं। इसी कड़ी में उनकी लाडली बेटी सुहाना खान भी जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। बेटी की फिल्म रिलीज से पहले किंग खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी एक खास तस्वीर साझा की है। साथ ही एक प्यार भरा नोट लिखकर सबका ध्यान खींचा है।
सुहाना के नाम शाहरुख का पैगाम
शाहरुख खान के जरिए साझा की गई तस्वीर में सुहाना खान अपनी बिल्ली के साथ कैमरे के सामने मुस्कुराती हुई पोज देती नजर आ रही हैं। इस फोटो के साथ बादशाह ने कैप्शन में लिखा है, ‘सुहाना खान आपको मेरी पसंदीदा जगह कैमरे के सामने देखकर अच्छा लगा। आरामदायक और सुंदर लग रहा है। आप चमक रही हैं। आप पर बहुत गर्व है!’ शाहरुख खान ने आगे जोड़ा, ‘ उह, लेकिन आपकी सह-कलाकार बिल्ली को कैमरे का सामना करने के लिए शायद कुछ प्रशिक्षण की आवश्यकता है!! हा हा।’
पिता के पोस्ट पर सुहाना की प्रतिक्रिया
सुहाना खान ने अपने सुपरस्टार पिता के मजाकिया नोट का जवाब देते हुए लिखा, ‘मैं आपसे प्यार करती हूं शाहरुख खान, और आगे जो होने वाला है उसके लिए मैं बहुत उत्साहित हूं! लेकिन मुझे लगता है कि बिल्ली म्याऊं जैसी है।’ ‘द आर्चीज’ की बात करें तो इसकी रिलीज की तारीख की घोषणा एक पोस्टर के साथ की गई जिसमें अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, मिहिर आहूजा, सुहाना खान, वेदांग रैना और युवराज मेंडा शामिल थे। फिल्म का प्रीमियर 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने वाला है।
‘जवान’ का ट्रेलर, रिलीज डेट
वहीं, शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की बात करें तो यह 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। एटली के जरिए निर्देशित इस फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी मुख्य भूमिका में हैं। साथ ही इसमें दीपिका पादुकोण का भी कैमियो होने वाला है। इतना ही नहीं इसमें सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि और रिद्धि डोगरा जैसे सितारे भी नजर आएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का ट्रेलर 31 अगस्त को जारी किया जाएगा।