Entertainment

Jawan-salaar:विदेशों में एडवांस बुकिंग में जवान से आगे निकली सालार? शाहरुख-प्रभास के बीच होगी जबर्दस्त टक्कर – Prabhas Starrer Salaar Surpassed Shah Rukh Khan Starrer Jawan In Overseas Advance Booking As Per Reports

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ को लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर भी जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है। विदेशों में ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग भी तेजी से हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ प्रभास की फिल्म ‘सालार’ भी ‘जवा’न को कड़ी टक्कर दे रही है। दोनों ही फिल्म एक ही महीने में रिलीज होने वाली है। अब खबर आ रही है कि ‘सालार’ ने एडवांस बुकिंग में ‘जवान’ के मात दे दी है।

 



सितंबर बॉलीवुड के लिए एक और ब्लॉकबस्टर महीना होने जा रहा है क्योंकि दो बड़े और मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार हैं। ये फिल्में कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान स्टारर ‘ जवान ‘ और प्रभास स्टारर ‘ सालार ‘ हैं। फैंस दोनों ही फिल्मों को देखना का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Sunny Deol: ‘कुछ लोग दूसरों की निजी जिंदगी का तमाशा बनाकर…’, घर के नीलामी नोटिस पर छलका सनी देओल का दर्द



बता दें कि शाहरुख स्टारर जवान की एडवांस बुकिंग 450 स्थानों पर खोली गई थी। दूसरी ओर, प्रभास की ‘सालार’ ने विदेशों में एडवांस बुकिंग कलेक्शन में पहले ही 4 लाख डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है। ‘जवान’ ने दर्शकों के बीच उम्मीद का स्तर बढ़ा दिया है। ऐसे में अब बॉक्स ऑफिस पर दो दिग्गज सितारों के बीच एक बड़ी जंग देखने को मिल सकती है।

Karan Johar: ‘पैंसी’ कहे जाने पर वर्षों बाद छलका करण जौहर का दर्द, बोले- ठीक समय में मिला था शाहरुख खान का साथ


 बात करें ‘जवान’ के बारे में तो इस फिल्म के जरिए शाहरुख ने पहली बार एटली के साथ मिलकर काम किया है। फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, प्रियामणि सहित अन्य कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। साथ ही इसमें दीपिका पादुकोण का भी कैमियो रोल होगा। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म सात  सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा किंग खान के पास पाइपलाइन में ‘डंकी’ है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button