Rajinikanth:डीपो के बाद बेंगलुरु के राघवेंद्र मंदिर पहुंचे रजनीकांत, पूजा-अर्चना कर भगवान से लिया आशीर्वाद – Rajinikanth Visits Raghavendra Temple In Bengaluru After Jailer Success After Bus Depot Photos Gets Viral
रजनीकांत
– फोटो : social media
विस्तार
साउथ फिल्मों के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले रजनीकांत इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जेलर’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं। सुपरस्टार की फिल्म ने न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं। जहां एक तरफ टिकट खिड़की पर फिल्म की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है, वहीं दूसरी तरफ रजनीकांत भी लगातार अलग-अलग मंदिरों में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। रजनीकांत के मंदिर जाने और मुलाकातों का यह दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन कॉर्पोरेशन के बस डिपो के बाद अभिनेता ने राघवेंद्र मंदिर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया।
राघवेंद्र मंदिर में झुकाया सिर
मंगलवार को बेंगलुरु पहुंचे रजनीकांत ने राघवेंद्र मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर से अभिनेता की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में अभिनेता को मंदिर के अंदर पूजा करते हुए देखा गया। इससे पहले दिन में, अभिनेता ने बेंगलुरु के बीएमटीसी (बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) का अचानक दौरा किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया था। बता दें, उन्होंने एक कंडक्टर के रूप में यहीं पर काम किया था।
डीपो मेंबर्स से मिले रजनीकांत
रजनीकांत ने अचानक बेंगलुरु के बीएमटीसी डिपो पहुंचकर वहां मौजूद स्टाफ सदस्यों का अभिवादन किया और उनसे बातचीत की। इस दौरान फैंस अभिनेता के विनम्र स्वभाव से बेहद प्रभावित नजर आए और उनके पैर छूते दिखे। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एएनआई की ओर से एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में अभिनेता को डिपो के कर्मचारियों से बातचीत करते हुए देखा जा सकता है।
#WATCH | Superstar Rajinikanth paid a surprise visit to depot number 4 of BMTC (Bengaluru Metropolitan Transport Corporation) in Bengaluru, Karnataka today.
(Video Source: BMTC) pic.twitter.com/luzdpkdnNh— ANI (@ANI) August 29, 2023
जल्द 600 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी ‘जेलर’
रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ 10 अगस्त को रिलीज हुई थी। यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और जल्द ही वैश्विक स्तर पर 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी। उम्मीद है कि शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने तक यह फिल्म सिनेमाघरों में अपना प्रदर्शन जारी रखेगी।