Kbc 15:मोहम्मद रफी से जुड़े सवाल में बुरी फंसीं हर्षा वर्मा, क्विट कर दिया शो और उत्तर निकला सही – Kbc 15 Host Amitabh Bachchan Asked Harsha Verma A Question Related To Mohammed Rafi Contestant Quits Show
हर्षा वर्मा-अमिताभ बच्चन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ अपने हर सीजन की तरह इस बार भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इस क्विज शो में अपने ह्यूमर का तड़का लगाकर इसे और ज्यादा रोचक बना रहे हैं। वहीं, यह सफ्ताह बेहद खास है। शो में आने वाले प्रतियोगी अपने रिश्तेदारों से जुड़े दिलचस्प किस्से साझा कर रहे हैं। वहीं, ताजा एपिसोड में हर्षा वर्मा जिन्होंने पहले ही 12.50 लाख रुपये जीत लिए थे। 25 लाख के सवाल में बुरी तरह फंस गईं, फिर जो हुआ आइए जान लेते हैं-
हर्षा वर्मा ने 25 लाख के सवाल पर छोड़ा शो
शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने प्रतियोगी हर्षा वर्मा के सामने 25 लाख रुपए का सवाल रखा। यह सवाल महान गायक मोहम्मद रफी से जुड़ा हुआ था। हालांकि, हर्षा को इस सवाल का जवाब नहीं पता था, और उन्होंने 12.50 लाख रुपए लेकर गेम को छोड़ने का फैसला किया। हर्षा के पास कोई लाइफलाइन भी नहीं बाकी थी, ऐसे में उनका निर्णय बिल्कुल ठीक रहा।
क्या था सवाल?
अमिताभ बच्चन ने हर्षा वर्मा के सामने जो सवाल रखा, वह यह था कि मोहम्मद रफी के गुरु उस्ताद बरकत अली खान किस महान गायक के छोटे भाई थे? इसके चार विकल्प उस्ताद फतेह अली खान, उस्ताद बड़े गुलाम अली खान, उस्ताद अमानत अली खान और उस्ताद अब्दुल करीम खान थे। हर्षा ने पहले तो खेलने की ठानी और जवाब सोचने में काफी समय लिया। हालांकि, उन्हें उत्तर नहीं सुझा और उन्होंने गेम क्विट करना ही बेहतर समझा। बताते चलें कि, सवाल का सही जवाब उस्ताद बड़े गुलाम अली खान है।
खेलतीं तो जीततीं 25 लाख
गेम छोड़ने के बाद अमिताभ बच्चन ने हर्षा वर्मा से सवाल का जवाब देने को कहा, जो उन्हें लगा कि यही सही हो सकता है। हर्षा ने विकल्प बी चुना जो कि सही उत्तर था। हर्षा ने वास्तव में अच्छा खेला और सम्मानजनक राशि जीतने में सफल रहीं। ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ की बात करें तो यह शो कुछ हफ्ते पहले ही शुरू हुआ है। निर्माताओं ने गेम में कई दिलचस्प मोड़ पेश किए हैं, जो इसे त्वरित और देखने लायक बनाता है।