Bwf Rankings:एचएस प्रणय बैडमिंटन विश्व रैंकिंग में पहली बार शीर्ष छह में शामिल, कांस्य जीतने का मिला इनाम – Bwf Rankings: Hs Prannoy Enters Top Six For 1st Time In Badminton World Rankings, Rewarded For Winning Bronze
एचएस प्रणय
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले एचएस प्रणय ने विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) द्वारा जारी नवीनतम रैंकिंग में कॅरिअर का सर्वश्रेष्ठ छठा स्थान हासिल किया। केरल के 31 साल के इस खिलाड़ी ने विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल तक चले अपने अभियान के दौरान विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और ओलंपिक चैम्पियन विक्टर एक्सेलसेन को हराकर टूर्नामेंट का अपना पहला पदक पक्का किया था।
एचएस प्रणय ने 72437 अंक के साथ पुरुष एकल रैंकिंग में तीन स्थान का सुधार किया। वह पिछले साल दिसंबर के बाद से रैंकिंग में शीर्ष 10 में अपना स्थान बरकरार रखने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। प्रणय ने इस दौरान मलयेशिया मास्टर्स (सुपर 500) का खिताब जीता और ऑस्ट्रेलियाई ओपन में उपविजेता रहे थे।
पुरुष एकल में लक्ष्य सेन एक स्थान के नुकसान के साथ 12वें जबकि विश्व चैंपियनशिप के पहले दौर में बाहर होने वाले किदांबी श्रीकांत पहले की तरह 20वें स्थान पर हैं। महिला एकल में पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधू विश्व चैंपियनशिप के शुरुआती चरण में बाहर होने के बावजूद एक स्थान आगे बढ़कर 14वीं पायदान पर पहुंच गईं।
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरूष युगल जोड़ी अपना दूसरे स्थान बरकरार रखने में सफल रही। इस जोड़ी को विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में किम एस्ट्रूप-एंडर्स रासमुसेन ने हराया था। तृषा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी रैंकिंग में दो स्थान आगे बढ़कर 17वें पायदान पर पहुंच गई।