Entertainment
Chandrabose:स्पीच ना देने के ऑस्कर के रवैये पर चंद्रबोस का बड़ा बयान, कहा- मेरे ‘नमस्ते’ ने रचा इतिहास – Ss Rajamouli Rrr Song Naatu Naatu Lyricist Chandrabose Reacts On Getting One Second To Speak At Oscar
चंद्रबोस
– फोटो : social media
विस्तार
साउथ की फिल्मों का बोलबाला अब पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। एसएस राजामौली निर्देशित और राम चरण, जूनियर एनटीआर अभिनीत फिल्म ‘आरआरआर’ ऑस्कर 2023 के चलते लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ ने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत कैटेगरी में ऑस्कर 2023 में नामांकन प्राप्त करके भारत को गौरवान्वित किया है। हालांकि, अकादमी अवॉर्ड्स को लेकर थोड़ी कॉन्ट्रोवर्सी भी देखने को मिली।