Entertainment
Zubeen Garg:गायक जुबिन गर्ग की मुश्किलें बढ़ीं, आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण एजेपी ने दर्ज कराई शिकायत – The Assam Jatiya Party Has Filed A Police Complaint Against Singer Zubeen Garg For His Derogatory Remarks
जुबिन गर्ग
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
इमरान हाशमी की फिल्म ‘गैंगस्टर’ के सुपरहिट गाने ‘या अली’से रातों-रात स्टार गायक बने जुबिन गर्ग एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। हिंदी से लेकर असम गानों तक के लिए प्रसिद्ध जुबिन पर असम जातीय पार्टी (एजेपी) पर अपमानजक टिप्पणी करने का आरोप लगा है। इसी को लेकर गायक के खिलाफ मोरीगांव सदर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है।