Rarkpk 150 Cr:सबसे सुस्त 150 करोड़ की कमाई का नया रिकॉर्ड करण के नाम, ये हैं बॉलीवुड के 10 सबसे मशहूर ‘कछुए’ – Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Becomes Second Slowest Film To Reach 150 Cr Domestic Box Office Collection
वैसे तो इन दिनों बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में अगर किसी एक फिल्म की चर्चा हो रही है तो वह बस निर्माता-निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म ‘गदर 2’ ही है। फिल्म ने रविवार को अपनी रिलीज के 17वें दिन ताजा ताजा रिलीज फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ के तीसरे दिन की कमाई से ज्यादा कमाई की और इस हफ्ते इसके 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा भी छू लेने की उम्मीद जताई जा रही है। लेकिन, इस बीच एक नया रिकॉर्ड बॉक्स ऑफिस पर और बना है और वह है सबसे सुस्त कमाई का। जी हां, निर्माता-निर्देशक करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने अपनी रिलीज के 32वें दिन 150 करोड़ रुपये कमाकर सबसे सुस्त कमाई का एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।
सफर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का
28 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का बॉक्स ऑफिस सफर बहुत ही दिलचस्प रहा है। इस सफर के कुछ अहम मील के पत्थरों के बारे में जानकारी देने से पहले यहां ये भी जान लेना जरूरी है कि जब कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती है, तो उसे कितने दिन सिनेमाघरों में लगाए रखना है, ये इस बात पर तय होता है कि फिल्म को चलाने के लिए फिल्म के निर्माता की तरफ से कितनी रकम फिल्म के वितरकों या प्रदर्शकों को दी जा रही है। आमतौर पर किसी फिल्म को सिनेमाघरों में डिजिटल तरीके से चलाने के लिए इन दिनों निर्माता को एक तय शुदा फीस इसे सैटेलाइट के जरिये नियंत्रित करने वाली एजेंसियों जैसे यूएफओ आदि को देनी होती है और सिनेमाघर में फिल्म चलाने का खर्च सिनेमाघर के मालिक फिल्म की कुल कमाई से पहले काट लेते हैं। इसके बाद जो रकम बचती है उसे फिल्म का नेट कलेक्शन कहते हैं।
पांचवे हफ्ते में करण जौहर की फिल्म
फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की रिलीज का सोमवार को 32वां दिन था और मंगलवार को ये 33वें दिन सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है। ‘गदर 2’, ‘ओएमजी 2’, ‘ड्रीमगर्ल 2’ जैसी फिल्मों के बीच भी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का सिनेमाघरों मे टिके रहना अपने आप में हिंदी सिनेमा के कारोबारियों के बीच एक पहेली बन चुका है। अब जबकि पूरे देश में फिल्म की कमाई बीते आठ दिन से एक बार भी एक करोड़ रुपये से ऊपर नहीं पहुंची है, जानकार मानते हैं कि फिल्म को सिनेमाघरों में लगाए रखने का एकमात्र मकसद किसी तरह इसकी कमाई को 150 करोड़ रुपये या उससे ऊपर पहुंचने देना ही रहा है।
रॉकी और रानी की अब तक की कमाई
फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की घरेलू कमाई को 150 करोड़ रुपये तक ले जाने का मकसद अब जाकर पूरा हो गया है। जानकारी के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 32वें दिन ये आंकड़ा पा लिया है। फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 73.33 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते में 74.45 करोड़ रुपये, तीसरे हफ्ते में 19.24 करोड़ रुपये और चौथे हफ्ते में 7.73 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म अब रिलीज के पांचवे हफ्ते में हैं और पांचवे वीकएंड की कमाई को मिलाकर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ रविवार तक 149.75 करोड़ रुपये कमा चुकी थी।
सबसे निचली पायदान से एक पायदान ऊपर
हिंदी सिनेमा में 150 करोड़ रुपये या उससे अधिक कमाई करने वाली टॉप 50 फिल्मों की सूची में फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ अब सबसे निचली दूसरी पायदान पर है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 150 करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड फिल्म ‘पठान’ के पास है जिसने ये आंकड़ा सिर्फ तीन दिनों में छू लिया था। और, सबसे सुस्त 150 करोड़ रुपये कमाने का अब तक फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के पास है जिसने इस संख्या तक पहुंचने में 49 दिन लगाए थे। इसके ठीक ऊपर की पायदान पर नितेश तिवारी की फिल्म ‘छिछोरे’ रही है जिसने 31 दिनों में 150 करोड़ रुपये कमाए थे। अब ये स्थान फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की नाम हो गया है।