Entertainment

Risky Romeo:कॉमेडी फिल्म ‘रिस्की रोमियो’ में साथ नजर आएंगे सनी सिंह-कृति खरबंदा, मोशन पोस्टर जारी – Sunny Singh Kriti Kharbanda To Star In Abir Sengupta Next Film Risky Romeo

Sunny Singh Kriti Kharbanda to star in Abir Sengupta next film Risky Romeo

‘रिस्की रोमियो’ में साथ नजर आएंगे सनी सिंह-कृति
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ से दर्शकों का दिल जीतने वाले एक्टर सनी सिंह जल्द ही फिल्म ‘रिस्की रोमियो’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह अभिनेत्री कृति खरबंदा के साथ नजर आएंगे। दोनों सितारे पहली बार स्क्रीन साझा कर रहे हैं। बता दें कि आज इस फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया गया, जिसने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है। कहा जा रहा है कि ‘रिस्की रोमियो’ एक कॉमेडी फिल्म होगी।

The Archies: काउंटडाउन शुरू हो चुका है! 100 दिन बाद रिलीज होगी ‘द आर्चीज’, ये स्टारकिड्स आएंगे नजर

कृति खरबंदा ने साझा किया पोस्ट

अभिनेत्री कृति खरबंदा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया है। फिल्म के पोस्टर से इस बात का साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि यह एक न्यू ऐज जॉनर एपिक कॉमेडी फिल्म साबित हो सकती है। कृति ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, ‘ऐसा लगता है कि यह ट्रेजडी जैसे नई कॉमेडी है, या यह इसके विपरीत है? आप सभी के साथ अपनी नई फिल्म ‘रिस्की रोमियो’ का फर्स्ट लुक साझा करते हुए बेहद खुशी हो रही है’।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Kriti Kharbanda (@kriti.kharbanda)

अबीर सेनगुप्ता करेंगे निर्देशन

बता दें कि इस मूवी का निर्देशन अबीर सेन गुप्ता कर रहे हैं। अबीर इससे पहले कियारा आडवाणी अभिनीत ‘इंदु की जवानी’ राधिका आप्टे की ‘मिसेज अंडरकवर’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। अबीर सेन ने अब ‘रिस्की रोमियो’ के जरिए सनी सिंह और कृति खरबंदा पर दांव खेला है। 

RARKPK 150 Cr: सबसे सुस्त 150 करोड़ की कमाई का नया रिकॉर्ड करण के नाम, ये हैं बॉलीवुड के 10 सबसे मशहूर ‘कछुए’

यूजर्स का उत्साह चरम पर

गौरतलब है कि  ‘प्यार का पंचनामा 2, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘आदिपुरुष’ जैसी फिल्मों में सनी सिंह ने अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है। वहीं कृति खरबंदा ‘राज रिबूट, पागलपंती, हाउसफुल 4 और शादी में जरूर आना’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। ‘रिस्की रोमियो’ के फर्स्ट लुक पर यूजर्स की काफी अच्छी प्रतक्रिया आ रही है। एक यूजर ने लिखा, ‘एक ढंग की कॉमेडी फिल्म देखने को मिलने वाली है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप दोनों को साथ देखने के लिए उत्साहित हैं।’

Ananya Panday: ‘लाइगर’ के फ्लॉप होने पर निराश नहीं हुई थीं अनन्या पांडे, करियर को लेकर मिली सीख का किया खुलासा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button