Kajol:वर्कस्पेस बढ़ाने जा रहीं काजोल, 12 करोड़ की दो प्रॉपर्टी के बाद अब खरीदा इतना महंगा नया ऑफिस – Kajol Buys A New Office Space Rs 76 Crore In Mumbai Husband Ajay Devgn Alos Had Property In This Building
काजोल हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह अपनी शानदार फिल्मों में दमदार किरदार के लिए जानी जाती हैं। अभिनेत्री की हाल ही में ओटीटी पर एक के बाद दो वेब सीरीज रिलीज हुई हैं। लस्ट स्टोरीज में भी अभिनेत्री ने बेहतरीन किरदार निभाया है, इसके अलावा उनकी डेब्यू सीरीज द ट्रायल है। इस सीरीज में वह वकील के किरदार में नजर आई हैं। इस सीरीज में काजोल ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सबको हैरान कर दिया था। अब हाल ही में खबर आ रही है कि अभिनेत्री ने ऑफिस के लिए नई जगह खरीदी है।
ओटीटी पर शानदार सफलता के बाद काजोल ने अपने वर्कस्पेस को बढ़ाने का सोचा है। ऐसे में उन्होंने मुंबई में नया ऑफिस खरीद लिया है। इसकी कीमत सात करोड़ रुपये से भी ज्यादा बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, काजोल ने ओशिवारा की सिग्नेचर बिल्डिंग में 7.6 करोड़ रुपये की एक प्रॉपर्टी खरीदी है। कमाल की बात यह है कि उसी बिल्डिंग में काजोल के पति अजय देवगन ने भी 45 करोड़ की कीमत के पांच नए फ्लैट खरीदे हैं।
काजोल ने अपने वर्कस्पेस को एक्सप्लोर किया है। जहां उन्होंने ऑफिस स्पेस खरीदा है वह बिल्डिंग लोटस ग्रैंड्योर के ठीक पड़ोस में स्थित है। यहीं पर साजिद नाडियाडवाला, रिलायंस एंटरटेनमेंट, अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट और बनिजय एशिया सहित कई टॉप कंपनियां भी हैं। इससे पहले काजोल ने भी मुंबई में 16.5 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा था।
कहा जा रहा है कि काजोल का यह अपार्टमेंट 2493 स्क्वायर फीट का है और इसके साथ चार कार पार्किंग भी हैं। काजोल ने भी यह प्रॉपर्टी अप्रैल महीने में ही भारत रियलिटी वेंचर्स से खरीदी थी। इससे पहले काजोल ने जुहू की अनन्या बिल्डिंग में 11.95 करोड़ रुपये में दो अपार्टमेंट खरीदे थे। कथित तौर पर, दोनों फ्लैट लगभग 2000 वर्ग फुट में है। बता दें कि काजोल की यह बिल्डिंग उनके वर्तमान बंगले, शिव शक्ति के आसपास ही स्थित है।
काजोल लगातार एक वर्किंग और बिजनेस वुमेन के तौर पर आगे बढ़ रही हैं. काम और प्रॉपर्टी के मामले में वो पति अजय देवगन से ज्यादा पीछे नहीं है।वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में काजोल को लस्ट स्टोरीज 2 में भी देखा गया था। इसके लिए उनकी तारीफ भी की गई थी। सुपर्ण वर्मा द्वारा निर्देशित वेब शो द ट्रायल- प्यार, कानून, धोखा में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। इसके बाद उनके पास पाइपलाइन में सरजमीन और दो पत्ती भी हैं।