Hrithik Roshan :ऋतिक रोशन ने की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की समीक्षा, नोट साझा कर कही यह बात – Hrithik Roshan Reviews Alia Bhatt Ranveer Singh Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani By Sharing A Note
ऋतिक रोशन और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रही है। पिछले महीने की 28 तारीख को रिलीज हुई इस फिल्म को लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म ने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है। अब हाल ही में, ऋतिक रोशन ने फिल्म देखी और करण जौहर की तारीफों के पुल बांधे हैं। तो चलिए जानते हैं कि अभिनेता ने क्या कहा है।
ऋतिक रोशन ने बांधे रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के तारीफों के पुल
अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म की समीक्षा की और एक नोट लिखकर पूरी टीम को शुभकामनाएं भी दीं। फिल्म की तारीफ करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘पिछली रात रॉकी एंड रानी देखी। अब लग रहा है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में दर्शकों का मनोरंजन सही से हो रहा है। मुझे फिल्म पूरी तरह से पसंद आई! लेखन, प्रदर्शन, बीजीएम, सब कुछ एकदम ठीक और काफी अच्छा था। इसे दोबारा देखूंगा। आप सभी इसे सिनेमाघरों में जाकर देखें। यह बड़ी स्क्रीन के लिए बनाया गया है।’
Saw Rocky n Rani last night. Damn now that’s an Indian entertainer gone right!! Totally loved the movie! The writing, performances, BGM, everything on point ! Will watch this one again. Go watch it in theaters! This one is made for the big screen! ❤️
— Hrithik Roshan (@iHrithik) August 28, 2023
करण जौहर के लिए लिखी यह बात
बता दें कि इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद को मुंबई के जुहू में एक मूवी थिएटर में एक साथ एंट्री करते हुए देखा जा सकता है। अभिनेता की इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “हॉट कपल”, और एक अन्य यूजर ने लिखा, “साथ में बहुत अच्छे लग रहे हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “बहुत प्यारा”।
Rakshabandhan: बॉलीवुड की इन फिल्मों ने समाझाया भाई-बहन के प्यार के गहरे मायने, इस रक्षा बंधन पर जरूर देखें
लेडी लव के साथ नजर आए अभिनेता
ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता अगली बार अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘फाइटर’ में दिखाई देंगे। वॉर के बाद अभिनेता को एक बार फिर एक्शन मोड में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। वहीं, बात करें अभिनेता के लेडी लव सबा आजाद की तो वह जल्द ही नसीरुद्दीन शाह की शॉर्ट फिल्म ‘मैन वुमन मैन वुमन’ में काम करती नजर आएंगी।