Entertainment

Goldfish:बीते शुक्रवार खोई ‘गोल्डफिश’ को मिला नया एक्वेरियम, जानिए अब किस दिन रिलीज होगी कल्कि की फिल्म – Kalki Koechlin Deepti Naval Film Goldfish Get New Release Date Now Movie To Be Released On 1 September

अभिनेत्री कल्कि केकलां की चार साल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी फिल्म ‘गोल्डफिश’ के जरिए होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर जहां कल्कि केकलां काफी उत्साहित हैं, वहीं उनके प्रशासकों को भी उनकी फिल्मों के रिलीज का काफी समय से इंतजार था। यह फिल्म पिछले सप्ताह ही 25 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अचानक फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई। तो कल्कि के फैंस को काफी निराशा भी हुई, लेकिन फिल्म के मेकर ने अब इस फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा कर दी। अब यह फिल्म इस हफ्ते यानी कि 1 सितंबर  को रिलीज होगी।



अभिनेत्री कल्कि केकलां की पहचान हिंदी सिनेमा में भले ही ‘जिंदगी मिलेगी ना दोबारा’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी कमर्शियल फिल्मों के जरिए बनी हो। लेकिन उन्होंने  लीक से हटकर भी बहुत सारे किरदार निभाए हैं, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किए। लेकिन कल्कि केकलां को हमेशा इस बात का मलाल रहा है कि हिंदी सिनेमा में उन्हें ज्यादा काम करने का मौका नहीं मिला है।

TV Celebs: वर्कआउट के दौरान हड्डी-पसली तुड़वा चुके हैं ये टीवी सेलेब्स, जिम में किया खुद को चोटिल


अभिनेत्री कल्कि केकलां कहती हैं, ‘वैसे भी इंडस्ट्री में मेरे जैसे किसी व्यक्ति के लिए बहुत कम भूमिकाएं लिखी जाती हैं, क्योंकि मेरी त्वचा का रंग बॉलीवुड में मेरी भूमिकाओं को सीमित करता है। मुझे  आधे भारतीय और आधे ब्रिटिश की पहचान के बारे में था, मुझे यह भी पता था कि मैं इसके लिए बनी हूं । ‘गोल्डफिश’ मेरे लिए बहुत ही खास फिल्म है। क्योंकि इस तरह की भूमिकाएं निभाने के मौके बहुत कम मिलते हैं। इस तरह के  संवेदनशील और मजेदार स्क्रिप्ट मिलना बहुत दुर्लभ है।’ 

South Celebs Homes: सबसे महंगे घरों के मालिक हैं ये साउथ सितारे, कीमत इतनी की सपने में सोचना भी होगा मुश्किल


फिल्म ‘गोल्डफिश’ कोविड लॉकडाउन के दौरान एक मां बेटी के रिश्ते पर आधारित बहुत ही मार्मिक कहानी है। कल्कि केकलां कहती हैं, ‘मातृत्व और कोविड की वजह से चार साल के बाद  ‘गोल्डफिश’ जैसी फिल्म से बड़े पर्दे पर  वापस आना मेरे लिए बहुत ही रोमांचक है। यह फिल्म दिल को छू लेने वाली भावनाओं से भरपूर फिल्म है, जिसमें  माता-पिता, अपने बच्चों या अपनी पहचान के साथ कैसे संघर्ष करते है, दिखाया गया है।’

Jawan: दुबई में ‘जवान’ का ट्रेलर लॉन्च करेंगे शाहरुख खान! इस दिन आयोजित किया जाएगा मेगा इवेंट


इस फिल्म में दीप्ति नवल ने कल्कि केकलां की मां का किरदार निभाया है। दीप्ति नवल के साथ अपने काम करने के अनुभव को साझा करते हुए कल्कि केकलां कहती हैं, ‘दीप्ति जी के साथ काम करना बहुत खुशी की बात थी, वह शांत हैं, फिर भी बहुत शानदार और आश्चर्यजनक हैं।  उनके साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिला। उनके साथ शूटिंग के दौरान मैं हमेशा  सतर्क रहती थी, क्योंकि वह कुछ न कुछ नया लेकर आती थीं। मुझे खुद हमेशा तैयार रखना पड़ता था कि मुझे क्या प्रतिक्रिया देनी होगी। मुझे उसके साथ काम करना बहुत अच्छा लगा।’

NTR: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एनटी रामाराव के सम्मान में लॉन्च किया 100 रुपये का सिक्का, परिवार रहा मौजूद


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button