Celebs Phobias:किसी को टमाटर से लगता है डर तो कोई पंखे से खाता है खौफ, इन सेलेब्स को है अजीबो-गरीब फोबिया – Bollywood Celebs Different Type Of Phobia Katrina Kaif Salman Khan Shahrukh Khan Katrina Kaif
कोई भी इंसान चाहे कितना भी बहादुर क्यों न हो उसे कभी न कभी किसी न किसी चीज से डर जरूर लगता है। हर इंसान के जीवन में कुछ तो ऐसा होता है जिसे याद करने के बाद उसकी रूह कांप जाए। आपको बता दें कि बॉलीवुड पर राज करने वाले सितारे भी इस डर से अनछुए नहीं है और आज इस खबर में हम आपको बॉलीवुड स्टार्स के उन्हीं अजीबों-गरीब डर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
शाहरुख खान
शाहरुख खान भले ही फिल्मों में घोड़ों पर सीन देते हों, लेकिन असल लाइफ में उनको घोड़ों से डर लगता है। कहा जाता है कि फिल्म ‘करण अर्जुन’ के दौरान घुड़सवारी के एक सीन में शाहरुख बुरी तरह चोटिल हो गए थे। इसके बाद से उन्हें घोड़ों से डर लगने लगा। तब से वे घोड़े के पास भी नहीं जाते।
सलमान खान
डर के मामले में सलमान खान का हाल भी बहुत बुरा है। उन्हें लिफ्ट से डर लगता है। एक शो में सलमान ने स्वीकार किया था कि लिफ्ट में उन्हें ऐसा लगता है कि ये गिर जाएगी या चलते-चलते बंद हो जाएगी।
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर का डर भी काफी अजीब है। अभिनेता अर्जुन कपूर को सीलिंग फैन से डर लगता है, इसलिए उनके घर में एक भी पंखा नहीं है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि सीलिंग फैन का उनको इतना फोबिया है कि उनके घर में एक भी जगह पंखा नहीं लगाया गया है। वह ऐसे कमरे में ठहरने से भी मना कर देते हैं, जहां पंखा लगा होता है।
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन का डर तो इतना अजीब है कि इससे कोई छोटा बच्चा भी न डरे। अमिताभ बच्चन के सुपुत्र को फलों से डर लगता है। कहा जाता है उन्होंने कभी कोई फ्रूट नहीं खाया है। अभिषेक फलों को देखने से भी बचते हैं।