Top News

Covid-19:भारत में कोरोना के नए मामलों में 38% इजाफा, बीते 24 घंटे में 10,542 केस, सक्रिय मामले 63 हजार के पार – Active Covid Cases In India Rise To 63562 Delhi Up Gujarat Maharashtra News And Updates

Active Covid Cases In India Rise To 63562 Delhi UP Gujarat Maharashtra News And Updates

How to book covid 19 booster dose
– फोटो : Istock

विस्तार

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में करीब 38 फीसदी की वृद्धि हुई है। जहां मंगलवार को सात हजार के पार नए मामले मिले थे वहीं आज दस हजार 542 केस सामने आए हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार सुबह तक देश में कोरोना के 63 हजार 562 मरीज सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 38 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। देश में अब तक कोरोना की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 4,48,45,401 हो गई है। वहीं, इससे मरने वालों की संख्या 5 लाख 31 हजार 190 पहुंच गई। सबसे ज्यादा 11 मौतें केरल में हुईं।

देश में फिलहाल दैनिक संक्रमण दर 4.47 फीसदी दर्ज किया गया है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की दर 98.67 फीसदी है। कोरोना से सही होने वालों की संख्या 4,42,50,649 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button