Entertainment

Aamir Khan:आमिर खान ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ की टीम के लिए रखी पार्टी, यह है वजह – Aamir Khan Hosts A Get Together For Team Laal Singh Chaddha Know Details


आमिर खान इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर हैं। आखिरी बार वह ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आए थे। एक्टर की यह फिल्म रिलीज से पहले काफी ज्यादा चर्चा में थी, लेकिन रिलीज होने के बाद अपना जादू चलाने में नाकाम रही। फिल्म की असफलता के बाद मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने ब्रेक का एलान कर दिया। फिलहाल वह किसी ऐसे प्रोजेक्ट की तलाश में हैं, जिसके साथ वह वापसी कर सकें। इस बीच खबर आ रही है कि आमिर ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ की पूरी टीम के साथ गेट-टूगेदर पार्टी की है। 



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को सिनेमाघरों में भले ही ज्यादा पसंद नहीं किया गया, लेकिन ओटीटी पर इसे अच्छी सफलता मिली और यह फिल्म के लिए एक महत्वपूर्ण पल रहा। कहा जा रहा है कि फिल्म की रिलीज को सालभर होने के मौके पर एक्टर ने पूरी टीम के लिए पार्टी का आयोजन किया। बता दें कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ बीते वर्ष 11 अगस्त को रिलीज हुई थी।




नागा का मानना है कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ में काम करने को वह फ्यूचर इनवेस्टमेंट की तरह मानते हैं। बता दें कि लाल सिंह चड्ढा क्लासिक हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की हिंदी रीमेक है। इसमें आमिर के साथ करीना कपूर, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी अहम रोल में हैं। क्रिटिक्स से इस फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले थे। हालांकि, सिनेमाघरों तक दर्शकों को खींच पाने में यह फिल्म नाकाम साबित रही। फिल्म की रिलीज के वक्त सोशल मीडिया पर चले ‘बॉयकट’ ट्रेंड का असर भी फिल्म पर पड़ा था।

R Madhavan: ‘द वैक्सीन वॉर’ देख एक साथ हंसने और रोने लगे आर माधवन, विवेक अग्निहोत्री को कहा- मास्टर स्टोरीटेलर


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button