Lionel Messi Video:लियोनल मेसी का गोल देख हो जाएंगे हैरान, इंटर मियामी के लिए पहले Mls मैच में किया कमाल – Video Watch Lionel Messi Scores In First Mls Match For Inter Miami Vs Ny Red Bulls
एनवाई रेडबुल के खिलाफ मैच के दौरान लियोनल मेसी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
लियोनल मेसी ने जो काम बार्सिलोना और पेरिस सेंट जर्मेन के लिए नहीं किया वह उन्होंने शनिवार (26 अगस्त) की रात अपने नए अमेरिकी क्लब इंटर मियामी के लिए करके दिखा दिया। मेसी ने मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) के अपने पहले ही मैच में इंटर के लिए गोल किया। वह यह करिश्मा बार्सिलोना के लिए ला लिगा और पीएसजी के लिए लीग-1 में नहीं कर पाए थे। मेसी के गोल की बदौलत इंटर मियामी ने न्यूयार्क रेडबुल्स को 2-0 से हराकर एमएलएस में 11 मैचों बाद जीत का स्वाद चखा।
झलक पाने को पूरा स्टेडियम ढाई घंटे पहले भरा
मेसी की झलक पाने के लिए मैच शुरू होने से ढाई घंटे रेडबुल एरीना पूरी तरह भर गया। स्टेडियम में 26 हजार दो सौ 76 दर्शक मौजूद थे, लेकिन उनके हैरानी की सीमा उस वक्त नहीं रही जब कोच टाटा मार्टिनो ने मेसी और उनके बार्सिलोना के पूर्व साथी सर्जियो बुस्केट्स को प्रारंभिक एकादश में जगह नहीं दी। यहां तक उनके मैच में उतरने की संभावना भी नहीं दिखाई दे रही थी, क्यों कि वह वार्म अप में भी नहीं उतरे थे। खेल की शुरूआत से मेसी-मेसी की आवाजों ने स्टेडियम में जोर पकड़ लिया। 35वें मिनट में यह शोर पूरी तरह से परवान चढ़ गया। इसी दौरान 37वें मिनट में जोर्डी अल्बा के मेहनत के बाद डिएगो गोमेज ने मियामी के लिए पहला गोल किया।
Messi –> Cremaschi –> MESSI
OUT. OF. THIS. WORLD. pic.twitter.com/NzBKniNExm
— Major League Soccer (@MLS) August 27, 2023
कोच मार्टिनो ने 60वें मिनट में मैदान में उतारा
अभी दूसरे हाफ को शुरू हुए तीन ही मिनट हुए थे कि मेसी ने अभ्यास शुरू कर दिया। इसके बाद उनके प्रशंसकों का उत्साह देखते बना। मार्टिनो ने 60वें मिनट में मेसी और बुस्केट्स को मैदान में उतारकर दोनों का एमएलएस में डेब्यू कराया। 88वें मिनट में फ्री किक मिली, जिसे मेसी ने लिया, लेकिन यह सुरक्षा दीवार की ओर से रोक ली गई, लेकिन एक मिनट बाद ही मेसी ने एमएलएस में अपना पहला गोल कर दिया। बेंजामिन क्रेमास्ची के पास पर उन्होंने गोल से तीन गज की दूरी से लेफ्ट फुटर जड़ते हुए गोल किया।
Times Square just witnessed Messi magic. 🪄🗽 pic.twitter.com/RMohWfPgU6
— Major League Soccer (@MLS) August 27, 2023
नौवां मैच है अमेरिका में
मेसी का मियामी के लिए यह नौ मैचों में 11वां गोल रहा। इससे पहले उन्होंने लीग्स कप के सात मैचों में 10 गोल किए। यूएस ओपन कप के सेमीफाइनल में भी वह मियामी के लिए खेले और अब उन्होंने एमएलएस में पदार्पण किया। मियामी ने 13 मई को न्यू इंग्लैंड के खिलाफ अपना अंतिम मैच जीता था। मेसी से पहले अमेरिकी फुटबाल में पेले, डेविड बेकहम, थियरे हेनरी, ज्लाटन इब्राहिमोविच भी खेल चुके हैं।
New York witnessed Messi magic on his MLS debut. 🪄 pic.twitter.com/4UKl5wxzGD
— Major League Soccer (@MLS) August 27, 2023
मेसी ने नहीं की मीडिया से बात
मेसी ने मेजर लीग सॉकर में अपने पदार्पण मैच के बाद मीडिया से बात नहीं की जो कि लीग के नियमों का उल्लंघन है। मियामी प्रवक्ता मोली डेस्का ने कहा कि मेसी मीडिया के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। एमएलएस कम्युनिकेशंस के कार्यकारी उपाध्यक्ष डेन ने कहा कि मेसी को मीडिया के लिए उपलब्ध होना चाहिए था।