बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह अक्सर अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में छाए रहते हैं। इसके अलावा एक्टर अपनी हालिया रिलीज शॉर्ट फिल्म ‘मैन वुमन, मैन वुमन’ को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फिल्म में उन्होंने दूसरी बार निर्देशक की भूमिका निभाई है। हाल में दिए गए साक्षात्कार में अभिनेता फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बड़ा बयान दिया है।
एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “हमारे मेनस्ट्रीम सिनेमा ने दर्शकों के टेस्ट को बर्बाद कर दिया है। फिल्म निर्माता सत्यजीत रे ने इस बात का जिक्र अपनी किताब ‘हमारी फिल्में, उनकी फिल्में’ में किया है, जो उन्होंने 50 साल पहले लिखी थी, जब उनकी फिल्में चल नहीं रही थी, उन्होंने भारतीय फिल्मों की आलोचना की, लेकिन वह केवल भारतीय फिल्म निर्माताओं की तुलना अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं से कर रहे थे।”
अभिनेता ने साझा किया कि सत्यजीत रे चाहते थे कि हमारे दर्शक अधिक समझदार हों और उन्होंने दर्शकों के महत्व पर जोर दिया जो एक फिल्म निर्माता से सवाल करते हैं। उन्होंने कहा, “सत्यजीत रे ने कहा था कि हमें ऐसे दर्शकों की जरूरत है, जो गुस्सा करते हों, हमें ऐसे दर्शकों की जरूरत है जो जिज्ञासु हों। हमेशा दर्शकों की कोमल संवेदनाओं को ध्यान में रखना सही नहीं है।”
अभिनेता मेनस्ट्रीम सिनेमा में सकारात्मक बदलाव का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया, “हमारे सिनेमा को 100 साल से अधिक समय हो गया है और हमारा सिनेमा एक ही तरह की फिल्में बनाता रहता है कई कहानियां जो आपको मेनस्ट्रीम की फिल्मों में मिलती हैं, वे यहां मिल सकती हैं।” महाभारत जैसे भारतीय महाकाव्यों में, जो लिखे गए सबसे महान महाकाव्यों में से एक है। भारत में आप जो भी मुख्यधारा की फिल्म देखते हैं, उसमें महाभारत का कुछ न कुछ संदर्भ होता है। या तो शेक्सपियर का। हिंदी सिनेमा में हर घिसे-पिटे शब्द को भारी मात्रा में उधार लिया गया है।”
नसीरुद्दीन शाह ने साल 2006 में आई फिल्म ‘यूं होता तो क्या होता’ से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था। इसके 17 साल बाद एक बार फिर उन्होंने शॉर्ट फिल्म ‘मैन वुमन, मैन वुमन’ का निर्देशन किया है। इस फिल्म में रत्ना पाठक शाह और उनके बेटे विवान शाह की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म रॉयल स्टैग बैरल सेलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें- Jawan Trailer: दिल थामकर बैठिए, चंद घंटों में आने वाला है शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर?