Bollywood:ये हैं बॉलीवुड के मुंह बोले भाई-बहन, सगों से बढ़कर करते हैं एक-दूजे का सम्मान – Rakhi Special These Celebs Have Strong Bond Deepika Padukone Sonu Sood Kareena Kapoor Arjun Kapoor
रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। ये त्योहार भाई और बहन के प्यार का प्रतीक है। बॉलीवुड में भी रक्षाबंधन का त्योहार खास अंदाज में मनाया जाता है। बॉलीवुड में सगे भाई-बहनों की जोड़ीके बारे में तो हम सब जानते हैं। मगर आज हम आपको बी-टाउन के उन भाई बहनों के बारे में बताएंगे, जो एक दूसरे के राखी ब्रदर या राखी सिस्टर हैं। जी हां, इंडस्ट्री के इन मुंह बोले भाई-बहनों के बीच काफी प्यार है। ये सेलेब्स हर साल रक्षाबंधन का त्योहार मनाते हैं।
गौरी खान और साजिद खान
शाहरुख खान और फराह खान बहुत अच्छे दोस्त हैं। यही वजह है कि गौरी भी फराह के भाई को अपना भाई मानतीं हैं। खुद साजिद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो एक परिवार की तरह हैं और गौरी उन्हें राखी बांधती हैं।
दीपिका पादुकोण और जलाल
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने बॉडीगार्ड जलाल को ही अपना भाई मानती हैं। जलाल हमेशा उनके साथ साए की तरह उनके साथ रहते हैं। दीपिका उन्हें हर साल राखी बांधती हैं।