Entertainment

Kay Kay Menon:’पांच’ देखकर के के मेनन के अभिनय के कायल हो गए थे विधु, रॉबर्ट डी नीरो से कर डाली थी तुलना – Kay Kay Menon Reveals Vidhu Vinod Chopra Compares Him With Robert De Niro Taxi Driver After Watching Paanch




इस इंटरव्यू के दौरान के के मेनन बताया कि अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित उनकी रिलीज न हो सकी  फिल्म ‘पांच’ ने उन्हें शोबिज की अप्रत्याशित प्रकृति के बारे में एक बड़ा सबक सिखाया। न्यूज पोर्टल के साथ एक साक्षात्कार में के के मेनन ने साझा किया कि वह ‘पांच’ के साथ इंडस्ट्री में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए उत्सुक थे, जो निर्माताओं द्वारा सामना की गई कुछ समस्याओं के कारण रिलीज नहीं हो सकी। 


अभिनेता ने कहा कि इस घटना ने उन्हें एक बड़ा सबक सिखाया। मेनन ने याद करते हुए बताया, ”हर हफ्ते टूटू शर्मा (निर्माता) एक होर्डिंग लगाते थे और उनसे कहते थे कि यह अब रिलीज हो रही है, अभी कुछ भी साइन न करें।’ हमें नहीं पता था कि यह कभी रिलीज नहीं होगी।” 


इस दौरान मेनन ने इसे बिना रिलीज हुए सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म करार दिया। इस  बातचीत में के के ने ‘पांच’ की स्क्रीनिंग को याद किया। उन्होंने बताया कि फिल्म देखने के बाद विधु ने उनकी तुलना टैक्सी ड्राइवर के रॉबर्ट डी नीरो से कर डाली थी। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button