Entertainment

Vijay Varma:सीरियल किलर की भूमिका नहीं निभाना चाहते विजय, बोले- मैं हर हफ्ते ऐसी कहानियों को ‘नो’ कह रहा हूं – Vijay Varma Says He Refuses Two Serial Killer Stories Every Week Read Here To Know The Inside Story

Vijay Varma says he refuses two serial killer stories every week read here to know the inside story

विजय वर्मा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


एक्टर विजय वर्मा हाल ही में वेब सीरीज ‘कालकूट’ में नजर आए थे। उनकी यह सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म जीओ सिनेमा पर रिलीज हुई थी। इसके अलावा एक्टर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के साथ नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में दिखाई दिए थे। उनकी इस सीरीज को काफी पसंद किया गया था। आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग्स और दहाड़ के बाद विजय वर्मा बॉलीवुड के पसंदीदा बैड गाय बन गए हैं। अभिनेता ने साल 2012 में आई फिल्म ‘चटगांव’ के साथ इंडस्ट्री में कदम रखा था और फिर 2013 में आई फिल्म ‘मॉनसून शूटआउट’ में मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके बाद एक्टर जोया अख्तर की ‘गली बॉय’ में भी दिखाई दिए थे। विजय ने ‘डार्लिंग्स’ में एक क्रूर पति और दहाड़ में एक सीरियल किलर की भूमिका निभाई थी। इससे बाद एक्टर सीरियल किलर के रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद बन गए हैं। 

‘हमजा मेरा पसंदीदा किरदार था’

हाल ही में एक मीडिया संस्थान के साथ बातचीत में अभिनेता ने कहा कि उन्हें सीरियल किलर का किरदार निभाने के लिए कई ऑफर मिले हैं, लेकिन वह सभी को मना करते रहे हैं। इंटरव्यू में विजय ने कहा कि डार्लिंग्स के किरदार ‘हमजा’ ने उन्हें आकर्षित किया, क्योंकि वह शुरू से अंत तक एक गंभीर किरदार था। उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं है कि मैं बैड गाय के किरदार को न कह रहा हूं, मैं चाहता हूं कि ऐसा किरदार मुझे मिले जो मुझे हैरान कर दे। डार्लिंग्स में ‘हमजा’ ने मुझे आश्चर्यचकित कर दिया। मैंने स्क्रीन पर उस जैसा किरदार कभी नहीं देखा।”

विजय नहीं निभाना चाहते सीरियल किलर की भूमिका 

दहाड़ में सीरियल किलर का किरदार निभाने के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा,”मैंने दाहाड़ में एक सीरियल किलर की भूमिका निभाई। मैं जानता था कि मैं ऐसा कर सकता हूं और मैंने किया। अब मैं सप्ताह में दो सीरियल किलर कहानियों को ना कह रहा हूं। मैं उन्हें बताता हूं कि मैं अपने सीरियल किलर के किरदार में काम कर चुका हूं और अब कभी भी सीरियल किलर की भूमिका नहीं निभाना चाहता।”

मिर्जापुर 3 में आएंगे नजर

वर्कफ्रंट की बात करे तो अभिनेता करीना कपूर के साथ ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’, सारा अली खान के साथ होमी अदजानिया की फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ और बहुप्रतीक्षित सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ में नजर आने वाले हैं। एक्टर अपनी लेडी लव तमन्ना भाटिया संग आखिरी बार ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में नजर आए थे। 

यह भी पढ़ें-  Jawan: शाहरुख खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन चेन्नई में होगा फिल्म जवान का म्यूजिक लॉन्च

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button