Race:एथलीट की आंख में घुसा कांच, कम दिखने के बावजूद दौड़े; अधिकारियों ने नियम बदलकर फाइनल में प्रवेश दिया – Glass Entered In Athlete Eye, Ran Despite Being Less Visible; Officials Gave Entry In The Final
एंड्रयू हडसन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
स्टेडियम में एथलीटों को ले जाने वाली दो छोटी गाड़ियों (कार्ट) की आपसी टक्कर का नुकसान जमैका के धावक एंड्रयू हडसन को भुगतना पड़ा। इस टक्कर के कारण उनकी आखों के कांच के कण चले गए और उन्हें कम दृश्यता के बावजूद रेस में हिस्सा लेना पड़ा। दरअसल इन गाड़ियों में हडसन सहित 200 मीटर के एथलीट बैठे थे, एक गाड़ी में सौ मीटर के विश्व चैंपियन अमेरिकी नोह लाइल्स भी थे। गाड़ियों की टक्कर स्टेडियम के बाहर हुई थी। एक वालंटियर तो गाड़ी से बाहर आकर गिरा था। जमैका के चैंपियन 26 साल के एंड्रयू पहली बार विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि डाक्टरों ने मेरी आंख से कांच के कण निकाले। मुझे दायीं आंख से कम दिखाई दे रहा था लेकिन उन्होंने रेस में भाग लेने का फैसला किया। एक बारगी तो मैं काफी डर गया था।
वह 20.38 सेकंड के साथ पांचवें स्थान पर रहे लेकिन अधिकारियों ने उनके साथ हुई दुर्घटना के मद्देनजर उन्हें फाइनल्स में प्रवेश दे दिया। वह नौवीं लेन में दौड़ेंगे। सामान्यत: आठ खिलाड़ी फाइनल के लिए क्वालिफाई करते हैं। इस दुर्घटना के कारण 200 मीटर के सेमीफाइनल की तीनों रेस के कार्यक्रम में भी आधे घंटे की देरी हुई। अमेरिका के नोह लायल्स ने 19.76 मीटर के साथ सेमीफाइनल की रेस सबसे तेज समय के साथ जीती। उनके पास 100 मीटर के बाद 200 मीटर का स्वर्ण जीतने का भी मौका है।
नोह लाइल्स ने निकाला सबसे तेज समय
सेमीफाइनल में सभी एथलीटों में श्रेष्ठ समय निकालने वाले नोह लाइल्स ने कहा कि दुर्घटना में चोट लगने से बचने के बाद सबसे तेज निकालकर फाइनल में पहुंचना अच्छा है। इस दुर्घटना के चलते विश्व एथलेटिक्स चैंपिनशिप में छठे दिन बाकी स्पर्धाओं की चमक कम हुई। चार सौ मीटर बाधा दौड़ में नीदरदलैंड की फेमके बोल अव्वल रहीं। उन्होंने 51.70 सेकंड का समय निकाला। अमेरिकी जेनी कैसनवाइड और हमवतन डियना प्राइज दूसरे और तीसरे स्थान पर रही।
डॉक्टरों ने दी रेस में भाग लेने की अनुमति
दुर्घटना के बाद एक स्टेडियम के बाहर का एक वीडियो दिखाया गया जिसमें दोनों गाड़ियां टकराती नजर आ रही हैं। एक वालंटियर बाहर आकर गिरता है। उसके बाद गाड़ी के अंदर का दृश्य दिखाया जाता है जिसमें हडसन अपनी दायीं आंख को मलते नजर आ रहे हैं। वर्ल्ड एथलेटिक्स ने कहा कि हमने हडसन को डॉक्टर को दिखाया जिसने उन्हें भाग लेने की अनुमति प्रदान कर दी। टक्कर के बाद कार्ट से बाहर गिरे वालंटियर की हालत भी ठीक है। आयोजन समिति का कहना है कि हम दुर्घटना की जांच और अपनी परिवहन संचालन प्रणाली की समीक्षा कर रहे हैं।
मैं जितना बेहतर कर सकता था, मैंने करने का प्रयास किया। दुर्घटना के बाद मैंने बीस मिनट यह निर्णय लेने में लिए कि मैं रेस में हिस्सा लूं या नहीं। दुर्भाग्य से मैं उसी ओर बैठा था जिस तरफ दूसरी कार्ट आकर टकराई। मुझे धुंधला सा दिखाई देने लगा था।- एंड्रयू हडसन