बॉलीवुड और ऑस्कर विजेता मशहूर संगीतकार ए आर रहमान के फैंस की कमी नहीं है। आज भी उनके गाने फैंस के दिलों पर राज करते हैं। हिंदी से लेकर तमिल सिनेमा तक अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरने वाले ए आर रहमान किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। अब हाल ही में, सिंगर ने आर माधवन की प्रशंसा की और अभिनेता की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। तो चलिए जानते हैं कि सिंगर ने क्या कहा है।
24 अगस्त को 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई और अलग-अलग इंडस्ट्री के सेलेब्स ने अपने योगदान और अच्छे प्रदर्शन के लिए बड़ी जीत हासिल की है। इन सबके बीच आर माधवन स्टारर ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला। जहां अभिनेता के फैंस इस बड़ी जीत का जश्न मना रहा है। वहीं, गायक और संगीतकार ए आर रहमान भी आर माधवन की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए।
Mukesh Chhabra: ‘सुशांत घमंडी नहीं था’, मुकेश छाबड़ा ने बताया अभिनेता ने किस वजह से छोड़ दी थीं कई फिल्में
ए आर रहमान ने माधवन और नंबी नारायणन की एक तस्वीर साझा की और फिल्म की अपनी समीक्षा दोबारा पोस्ट की। उन्होंने लिखा, ‘बधाई हो माधवन। मुझे अभी भी कान्स में आपकी फिल्म देखने का प्रभाव याद है। अब कबूल करना होगा कि मुझे आपकी फिल्म ओपेनहाइमर से ज्यादा पसंद आई । आप सभी लोग ऐसे ही आगे बढ़ते रहें।’
Mukesh Chhabra: ‘सुशांत घमंडी नहीं था’, मुकेश छाबड़ा ने बताया अभिनेता ने किस वजह से छोड़ दी थीं कई फिल्में
रहमान ने’ रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ की अपनी पुरानी समीक्षा साझा की, जिसे उन्होंने कान्स के दौरान देखने के बाद पोस्ट किया था। इसमें लिखा था, ‘अभी-अभी कान्स में रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट देखा । भारतीय सिनेमा में एक नई आवाज लाने के लिए अभिनेता माधवन को नमन । आप सभी यूं ही आगे तरक्की करें और हमारा और सभी का नाम रोशन करें।’
इस बीच, माधवन को उनकी फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शकों द्वारा काफी सराहना मिल रही है। अभिनेता ने अपनी मां के साथ बड़ी जीत का जश्न मनाया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनके साथ एक तस्वीर साझा की। उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार अपनी मां और नंबी नारायणन को समर्पित किया।