बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार है और एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म के लिए फैंस का उत्साह हर गुजरते दिन के साथ बढ़ता जा रहा है। फिल्म रिलीज होने से पहले ही ‘जवान’ ने जर्मनी में दुनिया की सबसे बड़ी स्क्रीन पर रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म बनकर एक और मील का पत्थर स्थापित कर लिया है।
बता दें कि कुछ दिन पहले जब जवान का प्रीव्यू रिलीज हुआ था तो इसमें शाहरुख खान अलग अलग रूपों में नजर आ रहे थे। कभी उन्होंने मास्क लगाया था तो कभी चेहरे पर पट्टी लगाए थे और गंजे अवतार में भी नजर आए थे, जिसके बाद फैंस शाहरुख के इन अंदाजों को देखने के लिए बेताब हो गए। वहीं, अब एक बार फिर किंग खान ने फैंस का उत्साह और बढ़ा दिया है। दरअसल, आज, शुक्रवार को शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘जवान’ से अपने नए कई रूपों का अनावरण करते हुए एक नया पोस्टर साझा किया और उन्हें ‘न्याय के कई चेहरे’ का शीर्षक दिया। पोस्टर में फिल्म के कलाकारों का अलग-अलग लुक दिखाया गया है। शाहरुख ने फिल्म से अपने कुल पांच नए लुक साझा किए हैं।
दुखद: मशहूर फिल्म एडिटर संजय वर्मा का निधन, ‘कहो ना प्यार है’ के लिए जीता था फिल्मफेयर पुरस्कार
शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर ‘जवान’ के कई अवतार साझा करते हुए लिखा, ‘ये तो शुरुआत है…न्याय के कई चेहरे…ये तीर हैं…अभी ढाल बाकी है…ये अंत है अभी काल बाकी है…ये पूछता है खुद से कुछ…अभी जवाब बाकी है। हर चेहरे के पीछे एक मकसद है, लेकिन अभी तो यह बस शुरुआत है…आगे की जानकारी के लिए अभी इंतजार करें।’ फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण भी हैं। एटली के निर्देशन में बनी ‘जवान’ सात सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Yo Yo Honey Singh Trolled: यो यो हनी सिंह ने स्टेज पर चढ़कर किया कुछ ऐसा, बंदर से होने लगी तुलना