Entertainment

Fardeen Khan:13 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार फरदीन खान, अभिनेता ने खुद की कमबैक की पुष्टि – Fardeen Khan No Entry Actor Confirms His Comeback To Big Screen After 13 Years In Viral Video

Fardeen Khan No Entry actor Confirms His Comeback To Big Screen After 13 Years in viral video

फरदीन खान
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


‘नो एंट्री’, ‘हे बेबी’, ‘फिदा’ जैसी फिल्मों में अभिनय का जलवा बिखेर चुके अभिनेता फरदीन खान पिछले कुछ दिनों से सुर्खियां बटोर रहे हैं। अभिनेता की निजी जिंदगी मीडिया खबरों में बनी हुई है। दरअसल, बीते दिनों कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिनमें दावा किया जा रहा था कि फरदीन और उनकी पत्नी नताशा तलाक लेने जा रहे हैं। हालांकि, इस खबर पर दोनों का कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन फरदीन आज जिस खबर की वजह से सुर्खियों में हैं वह उनके करियर से जुड़ी हुई है। दरअसल, फरदीन खान पूरे 13 साल बाद फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं।

13 साल बाद फरदीन की बिग स्क्रीन पर वापसी

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता फिरोज खान के बेटे और अभिनेता फरदीन खान ने आखिरकार हाल ही में फिल्मों में अपनी वापसी की पुष्टि कर दी है। उन्हें आखिरी बार ‘दूल्हा मिल गया’ में देखा गया था, जिसमें सुष्मिता सेन और इशिता शर्मा मुख्य भूमिका में थीं। यह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया था। 

Jawan: इतिहास रचेंगे शाहरुख, दुनिया के सबसे बड़े सिनेमा स्क्रीन पर रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी जवान

फरदीन खान ने खुद दी मीडिया को खबर

फरदीन खान को आज अपने बच्चों के साथ बांद्रा में देखा गया था। इस दौरान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पैपराजी के साथ बातचीत करते हुए, उन्होंने फिल्मों में अपनी वापसी की पुष्टि की। जब उनसे पूछा गया कि, ‘सर आपको बड़े स्क्रीन पर जल्दी वापस देखना है। आ रहे हो ना सर वापस?’ पैपराजी से ऐसा सवाल सुनकर फरदीन ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘जी हां।’ इस वायरल वीडियो पर फरदीन खान के फैंस लगातार कमेंट कर अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं।  

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इस फिल्म से कर सकते हैं वापसी

आपको बता दें, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फरदीन खान फिल्म ‘विस्फोट’ से वापसी करेंगे। फिल्म के बारे में बात करते हुए, फरदीन ने कहा, ‘मैं विस्फोट को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मेरे प्रिय मित्र संजय गुप्ता, जिनके साथ मैंने पहले भी काम किया है वह इसका निर्माण कर रहे हैं। वहीं विस्फोट के निर्देशन की कमान कूकी गुलाटी के हाथों में है।’ बता दें, यह फिल्म वेनेजुएला की फिल्म ‘रॉक पेपर सीजर्स’ का हिंदी रीमेक है। फिल्म में फरदीन खान के अलावा रितेश देशमुख,  प्रिया बापट और क्रिस्टल डिसूजा भी अभिनय करते नजर आएंगे।

Jawan: शाहरुख खान की ‘जवान’ से जुड़ा होगा इस फिल्म का ट्रेलर, अपडेट जानकर उत्साह हो जाएगा दोगुना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button