Entertainment

Hema Malini:सनी-बॉबी और ईशा को साथ देख ऐसा महसूस कर रहीं हेमा मालिनी, बोलीं- यह कुछ नया नहीं – Hema Malini Reacts To Esha Deol Reunion With Gadar 2 Star Sunny Deol Says We Are Very Much Together


सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में धमाल कर रही है। यह फिल्म न सिर्फ सनी देओल के करियर में सकारात्मक बदलाव लेकर आई है, बल्कि पूरे देओल परिवार में भी कई खास चीजें देखने को मिली हैं। इस फिल्म के बहाने देओल परिवार को साथ-साथ देखा गया है। इस कड़ी में सबसे खास रहा सनी देओल और बॉबी देओल का  अपनी सौतेली बहनों ईशी और अहाना देओल के साथ नजर आना। इस पर अब हेमा मालिनी ने चुप्पी तोड़ी है।



‘गदर 2’ के प्रीमियर पर सनी देओल, बॉबी देओल को हेमा मालिनी की बेटियों- ईशा और अहाना देओल के साथ देखा गया। इतना ही नहीं ईशा ने सोशल मीडिया पोस्ट करके भी भाई सनी देओल की फिल्म की जमकर तारीफ की और खुद भी इसकी स्पेशल सक्रीनिंग रखी। सभी बच्चों को एक साथ देख धर्मेंद्र भी इमोशनल हो गए। अब इस बारे में हेमा मालिनी ने प्रतिक्रिया दी है।


हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हेमा मालिनी ने कहा कि सभी को साथ देखकर वह बेहद खुश हैं। हालांकि, वह ऐसा महसूस नहीं करतीं कि यह कुछ नया हुआ है। उन्होंने कहा कि यह बहुत सामान्य है। हेमा मालिनी ने कहा कि सनी और बॉबी घर आते रहते हैं, लेकिन वे इसे प्रचारित नहीं करते हैं, न ही पब्लिश करते हैं। वे तस्वीरें लेने और उन्हें तुरंत इंस्टाग्राम पर डालने वालों में से भी नहीं हैं। हेमा ने कहा कि उनका परिवार इस तरह का नहीं है।

Dream Girl 2 Review: माही की जगह परी के आने से बिगड़ा पूजा का खेल, आयुष्मान की साख फिर कसौटी पर




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button