Entertainment

Riteish Deshmukh:जेनेलिया की वजह से ‘वेद’ का निर्देशन कर पाए रितेश देशमुख, एक्टर ने पत्नी को दिया क्रेडिट – Riteish Deshmukh Credits Wife Genelia Dsouza For Motivating Him To Direct Marathi Film Ved


बीते वर्ष दिसंबर में अभिनेता रितेश देशमुख की मराठी फिल्म ‘वेद’ आई। इसमें अभिनय के साथ-साथ एक्टर ने इसके निर्देशन की कमान भी खुद संभाली। अब उन्होंने इसका क्रेडिट अपनी पत्नी और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा को दिया है। रितेश का कहना है कि ‘वेद’ को डायरेक्ट करने के लिए जेनेलिया ने ही उन्हें मनाया। जेनेलिया के मोटिवेशन के बिना निर्देशन का फैसला ले पाना आसान नहीं था। 



रितेश देशमुख ने हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि जेनेलिया अगर मोटिवेट नहीं करतीं तो एक एक्टर होते हुए फिल्म निर्देशन का फैसला बिल्कुल भी आसान नहीं होता। न ही यह उनके लिए संभव हो पाता। एक्टर ने आगे कहा, ‘जब हमने फिल्म बनाने को लेकर चर्चा की तो जेनेलिया ने सुझाव दिया कि तुम अपना हाथ फिल्म निर्देशन में क्यों नहीं आजमाते?’ 



रितेश ने कहा, ‘फैसला लेते हुए एक दबाव महसूस हो रहा था कि हर कोई मुझे एक निर्देशक के रूप में आंकेगा। लेकिन, जेनेलिया ने मुझे इसके लिए राजी कर लिया। इस बारे में जेनेलिया ने कहा, ‘मुझे हमेशा से पता था कि रितेश एक अच्छे निर्देशक बन सकते हैं। वह खुद भी डायरेक्शन में अपना हाथ आजमाना चाहते थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि कब ऐसा हो पाएगा। मैं बेहद खुश हूं कि उनके निर्देशन में बनी फिल्म में मैंने एक्टिंग की।’

National Film Awards 2023: ‘शेरशाह’ को मिला जूरी अवॉर्ड, शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के भाई विशाल ने जताई खुशी



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button