‘एन एक्शन हीरो’, ‘डॉक्टर जी’, ‘अनेक’, ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’, ‘लाइगर’ और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’, इन सारी फिल्मों में एक ही बात एक जैसी है और वो ये कि ये सारी फिल्में दिग्गज फिल्म कंपनियों की बनाई हुई। दूसरी बात जो इनमें कॉमन है, वो ये कि बॉक्स ऑफिस पर ये सारी की सारी फ्लॉप रही हैं। अब इन फिल्मों के लीड कलाकारों आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की किस्मत फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में दांव पर है।
इस बार आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की किस्मत चमकाने की जिम्मेदारी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में कॉन्टेंट क्वीन कहलाने वाली एकता कपूर के पास है। और, एकता कपूर का फिल्मी कारोबार फिर से चमकाने की जिम्मेदारी इस फिल्म के निर्देशक राज शांडिल्य के पास है जो उनके करार में बंधे होने के चलते ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी हिट फिल्म देने के बाद भी बतौर निर्देशक अब जाकर अपनी दूसरी फिल्म बना पाए हैं।
‘भूल भुलैया 2’, ‘दृश्यम 2’, ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ की बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के बाद फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ पर इसकी सफलता को लेकर प्रेशर काफी ज्यादा है। ‘गदर 2’ का जिस तरह से कारोबार सिनेमाघरों में हो रहा है, उसके चलते इसके किसी भी सिनेमाघर से हटने के आसार अभी दो हफ्ते और नजर नहीं आ रहे। ‘ओएमजी 2’ की कुछ स्क्रीन्स खाली हो रही हैं और इसके अलावा क्षेत्रीय फिल्मों व अंग्रेजी फिल्मों के हटने से भी ‘ड्रीम गर्ल 2’ को रिलीज कर रही कंपनी पेन मरुधर एंटरटेनमेंट को करीब दो हजार स्क्रीन्स अब तक मिल सके हैं। कोशिश जारी है कि ये संख्या शुक्रवार सुबह तक ढाई हजार के करीब हो जाए।
करीब दो घंटे की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर उन्हीं नुसरत भरुचा की फिल्म ‘अकेली’ से होने जा रहा है जो पहली ‘ड्रीम गर्ल’ की हीरोइन थीं और जिन्हें निकालकर करण जौहर की कंपनी से अनुबंधित अनन्या पांडे को फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ की हीरोइन बनाया गया है। अनन्या पांडे से फिल्म की ओपनिंग में किसी तरह की उम्मीद मिलने की संभावना तो नहीं दिख रही है लेकिन, फिल्म की ओपनिंग पर आयुष्मान खुराना को लेकर फिल्में बनाने की सोचे बैठे निर्माता जरूर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ पर निगाहें जमाए हुए हैं। करीब 50 करोड़ रुपये की निर्माण व प्रचार लागत के साथ रिलीज हो रही ये फिल्म क्या 10 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेकर आयुष्मान के करियर में ऐसा करने वाली तीसरी फिल्म बनेगी? इसी सवाल में आयुष्मान के आगे के अच्छे दिनों का जवाब छुपा हुआ है।
एम टीवी रोडीज के रास्ते सिनेमाघरों तक पहुंचे आयुष्मान खुराना की अब तक 18 फिल्में थियेटरों में रिलीज हो चुकी हैं। एक फिल्म उनकी ‘गुलाबो सिताबो’ सीधे ओटीटी पर भी रिलीज हुई। इन 18 फिल्मों में से सिर्फ चार फिल्में ही ऐसी रही हैं जिन्हें निर्विवाद रूप से हिट या सुपर हिट फिल्मों की सूची में रखा जा सकता है। आयुष्मान खुराना के प्रशंसक भी मानते हैं कि उनका एक सेट प्रारूप की फिल्में लगातार करने से उनकी फिल्मों का आकर्षण खोता जा रहा है। अगर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ भी फ्लॉप हुई तो ये बॉक्स ऑफिस पर उनकी लगातार पांचवी फिल्मों होगी और इसके बाद उनकी आगे की राह बहुत मुश्किल हो सकती है।
यह भी पढ़ें: जब ईशा देओल की शादी में भड़क गए धर्मेद्र, सनी और बॉबी से जुड़ा है पूरा मामला