Sports

Shooting World Championship:अमनप्रीत ने जीता स्वर्ण, 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में जीता खिताब – Shooting World Championship: Amanpreet Won Gold, Won The Title In 25 Meter Standard Pistol

Shooting World Championship: Amanpreet won gold, won the title in 25 meter standard pistol

अमनप्रीत सिंह
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


पंजाब के अमनप्रीत सिंह ने विश्व शूटिंग चैंपियनशिप में 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल का स्वर्ण पदक जीत लिया। उन्होंने इस चैंपियनशिप में देश को पांचवां स्वर्ण दिलाया। वहीं, महिला टीम ने इसी इवेंट में टीम का कांस्य जीता।

अमनप्रीत ने 577 का स्कोर किया, जबकि कोरिया के ली गनह्यूक ने 574 के साथ रजत और फ्रांस के केविन चापोन ने इसी स्कोर के साथ कांस्य जीता। भारत के हर्ष गुप्ता (573) चौथे स्थान पर रहे। टियाना (538), यस्तिका शोकीन (536) और कृतिका शर्मा (527) ने 1601 अंकों के साथ कांस्य जीता। चीन ने महिला वर्ग का स्वर्ण जीता। पुरुष टीम चौथे स्थान पर रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button