अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ इन दिनों कहर ढा रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की तूफानी पारी जारी है। यह फिल्म 400 करोड़ क्लब में एंट्री ले चुकी है। ‘गदर 2’ भारतीय सिनेमा के इतिहास की दूसरी हिंदी फिल्म है, जिसने यह आंकड़ा पार किया है। वहीं, वर्ल्डवाइड यह फिल्म 500 करोड़ से आगे निकल गई है। फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने हाल ही दिए गए एक साक्षात्कार में फिल्म के बजट को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘लोगों ने सोचा कि अनिल शर्मा अब फिल्में नहीं बनाते, सनी देओल की फिल्में नहीं चल रही हैं, उत्कर्ष नए हैं, सिमरत और मनीष वाधवा उस समय इस प्रोजेक्ट से जुड़े नहीं थे। लोगों को लगा कि मैं अपने बेटे के लिए फिल्म बना रहा हूं, लेकिन गदर एक ब्रांड था।” उन्होंने तब खुलासा किया कि उन्हें फिल्म बनाने के लिए केवल 60 करोड़ रुपये मिले, जो इसकी सफलता को और भी बड़ा बनाता है, क्योंकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत से छह गुना अधिक कमाई की है।
निर्देशक ने आगे कहा, ”शायद इसीलिए हमें ज्यादा बजट भी नहीं मिला। हमने यह फिल्म सिर्फ 60 करोड़ रुपये के बजट में बनाई है, जब लोग 600 करोड़ रुपये की फिल्मों के बारे में बात कर रहे हैं।’ उन्होंने आदिपुरुष के बजट के बारे में बात की, जिसका बजट लगभग 600 करोड़ रुपये बताया गया था। उन्होंने कहा कि उन्हें गदर के ब्रांड पर बहुत भरोसा था और उन्होंने याद किया कि जब 2001 में पहला भाग रिलीज हुआ था, तो इसे देखने वालों की संख्या 17.5 करोड़ से अधिक थी।
Rithvik Dhanjani: सिंगापुर में खोए इन दो सितारों के बैग, फिल्म देखिए और खुद तय करिए कहानी का क्लाइमेक्स
उन्होंने आगे कहा, “गदर को देखने वालों की संख्या 17.5 करोड़ से अधिक थी और हमारा मानना था कि उनमें से 5 करोड़ लोग अभी भी गदर देखना चाहेंगे। इसलिए हम कहानी में कोई समझौता नहीं करना चाहते थे। हम एक ऐसी कहानी चाहते थे जो लोगों से जुड़े और इसीलिए हमने इतने सालों तक इंतजार किया।” अनिल शर्मा ने कहा कि उन्होंने उचित बजट के साथ काम किया और सनी देओल ने फिल्म के लिए अपनी फीस से समझौता किया।”
Ananya Pandey: 25 फीसदी फॉलोअर्स भी फिल्म देखने आ जाएं, तो फिल्म हिट हो जाएगी, पर ऐसा होता नहीं हैं…
बता दें कि अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और मनीष वाधवा भी अहम रोल में हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक अब 411.10 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, वर्ल्डवाइड यह फिल्म 522.8 करोड़ कमा चुकी है।
यह भी पढ़ें- Ramayana: नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में यश ही निभाएंगे रावण का किरदार! फिल्म के लिए अभिनेता का लुक टेस्ट जारी