Hockey:भारतीय महिला हॉकी टीम ने इंग्लैंड को 6-2 से हराया, चार देशों के टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया – Indian Womens Hockey Team Beat England 6-2 Secured Third Place In The Four-nation Tournament
भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने बुधवार को इंग्लैंड को 6-2 से हराकर चार देशों के टूर्नामेंट-डसेलडोर्फ 2023 में तीसरा स्थान हासिल किया। भारत की ओर से नीलम (25वें मिनट), अनु (26वें और 43वें मिनट), सुनेलिता टोप्पो (35वें मिनट), हिना बानो (38वें मिनट) और मुमताज (40वें मिनट) ने गोल दागे। क्लॉडिया स्वेन (16वें मिनट ) और चार्लोट बिनगैम (54वें मिनट) ने इंग्लैंड के लिए गोल किए।
पहले क्वार्टर में दोनों टीम ने तेज शुरुआत कीए लेकिन दोनों ही टीम पहले क्वार्टर में गोल करने में नाकाम रहीं। दोनों टीम का डिफेंस भी पहले क्वार्टर में काफी मजबूत रहा। भारत ने दूसरे क्वार्टर में भी अच्छी शुरुआत की, लेकिन मैच का पहला गोल इंग्लैंड की ओर से स्वेन ने दागा। भारत ने इसके बाद हमले तेज किए। टीम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसे नीलम ने गोल में बदलकर स्कोर 1-1 कर दिया।
मंगलवार को स्पेन के खिलाफ गोल करने वाली अनु ने शानदार मैदानी गोल दागकर भारत को बढ़त दिलाई। मध्यांतर तक भारत 2-1 से आगे था। भारत ने तीसरे क्वार्टर में लगातार हमले किए। सुनेलिता ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर स्कोर 3-1 किया। हिना ने स्कोर 4-1 जबकि मुमताज और अनु ने भी भारत की बढ़त को 6-1 तक पहुंचाया। इंग्लैंड ने बिनगैम के गोल से हार के अंतर को कम किया।