अनन्या पांडे जल्द ही आयुष्मान खुराना संग फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में नजर आने वाली हैं। मूवी को लेकर फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है। दोनों सितारे जी-जान से इसका प्रमोशन कर रहे हैं। इसी कड़ी में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं अनन्या पांडे ने शाहरुख खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने अपनी डेब्यू मूवी पर किंग खान के रिएक्शन को याद किया है।
अनन्या पांडे का शाहरुख खान संग एक विशेष संबंध है। साथ ही वह बादशाह की बेटी सुहाना खान की बेस्टफ्रेंड भी हैं। अपने डेब्यू पर शाहरुख खान की प्रतिक्रिया के बारे में बात करते हुए, अनन्या पांडे ने बताया, ‘पहली बार जब उन्होंने मुझे बड़े पर्दे पर देखा, तो उन्होंने मुझे एक बहुत लंबा संदेश भेजा, जिसे मैंने लगभग फ्रेम करके घर पर रख लिया है।’
अनन्या पांडे ने उस पल को याद करते हुए आगे कहा, ‘भले ही मैं व्यावहारिक तौर पर उन्हें पूरी जिंदगी जानती हूं, फिर भी जब भी वह कमरे में आते हैं तो मैं आश्चर्यचकित रह जाती हूं, और ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं है कि वह एक बेहतरीन एक्टर हैं बल्कि वह एक शानदार इंसान भी हैं।’ अनन्या पांडे ने यह भी खुलासा किया कि वह शाहरुख खान के बारे में क्या पसंद करती हैं और कहा, वह मजाकिया, विनम्र और देखभाल करने वाले हैं, और किसी को भी इतना खास महसूस करा सकते हैं। बड़े होने के दौरान मैंने उनमें इंसानियत को खूब देखा है।’
Mika Singh: मीका सिंह को बिगड़े स्वास्थ्य की वजह से रद्द करना पड़ा वर्ल्ड टूर, उठाया 15 करोड़ का नुकसान
अनन्या पांडे और शाहरुख खान का पारिवारिक रिश्ता है। वर्ष 2005 में किंग खान ने एक टेलीविजन शो में खुलासा किया था कि चंकी पांडे ने संघर्ष के दिनों में उनकी काफी मदद की थी, और मुंबई आने पर उन्हें रहने की जगह भी दी थी। वहीं, अनन्या पांडे की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ की बात करें तो, इसमें परेश रावल, राजपाल यादव, अन्नू कपूर और अभिषेक बनर्जी जैसे सितारे भी लीड रोल में हैं। मूवी 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है।
Kaala Teaser: सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर ‘काला’ का टीजर जारी, दमदार किरदार में हितेन-अविनाश
शाहरुख खान की बात करें तो फिल्म ‘पठान’ के बाद वह ‘जवान’ से छा जाने को तैयार हैं। एटली के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में नयनतारा, विजय सेतुपति के अलावा प्रियामणि, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और सान्या मल्होत्रा जैसे सितारे भी हैं। ‘जवान’, सात सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।