Premier League:मोहम्मद सालाह के दो गोल ने लिवरपूल को पांच मैचों बाद दिलाई जीत, लीड्स को 6-1 से हराया – Premier League Mohamed Salah Two Goals Gave Liverpool Victory After Five Matches Beats Leeds By 6–1 In Epl
मोहम्मद सालाह
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
लिवरपूल को इंग्लिश प्रीमियर लीग में पांच मैचों बाद जीत नसीब हुई। उसने लीड्स को 6-1 के बड़े अंतर से पराजित किया। लिवरपूल की जीत में मिस्र के स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद सालाह ने दो गोल किए। डिओगो जोटा ने भी दो गोल किए। एक-एक गोल नीदरलैंड के कोडी गाक्पो और डार्विन नुनेज ने किया। छह सप्ताह पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड को 7-0 से परास्त करने के बाद लिवरपूल की यह पहली जीत है। ईपीएल अंक तालिका में वह आठवें स्थान पर बनी हुई है।
लिवरपूल ने चार गोल मध्यांतर के बाद किए
पहले हाफ में विश्वकप में नीदरलैंड के लिए तीन गोल करने वाले कोडी गाक्पो ने लिवरपूल को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके बाद सालाह ने दूसरा गोल किया। पहले हाफ में लिवरपूल 2-0 की बढ़त पर था, लेकिन लीड्स को असली झटका दूसरे हाफ में लगा। हालांकि, मध्यांतर के दो मिनट बाद ही इब्राहिम कोनाटे ने लीड्स के लिए गोलकर स्कोर 1-2 कर दिया, लेकिन पांच मिनट बाद ही लिवरपूल ने जोटा के गोल की बदौलत बढ़त फिर दो गोल की कर ली। इसके बाद सालाह ने लीग का अपना 15वां गोल किया। इसके बाद जोटा और नुनेज ने लिवरपूल के लिए गोल किए।
क्लॉप ने बताया अपना सर्वश्रेष्ठ मैच
जीत के बाद लिवरपूल के मैनेजर जुर्गेन क्लॉप ने इस मुकाबले को सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ मैच करार दिया। वहीं लीड्स की टीम इस सत्र में सर्वाधिक गोल खाने वाली टीम बन गई है। उसके खिलाफ अब तक 60 गोल हो चुके हैं। आठ दिन पहले ही उसे क्रिस्टल पैलेस ने 5-1 से हराया था।