Entertainment

Keh Doon Tumhein:’अनुपमा’ के बाद स्टार प्लस का इस धारावाहिक पर बड़ा दांव, जानिए क्या है कहानी और रिलीज डेट – Keh Doon Tumhein Star Plus New Show After Anupamaa Know What Is The Story Release Date Mudit Nair Yukti Kapoor


स्टार प्लस पर जल्द ही रोमांस, सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री पर आधारित नया शो ‘कह दूं तुम्हें’ शुरू होने वाला है। इस शो की पृष्ठभूमि पंचगनी के इर्द- गिर्द एक मर्डर मिस्ट्री पर बुनी गई है। हाल ही में इस शो के मेकर ने प्रोमो जारी किया है। जो रहस्य और रोमांच से भरा है।



स्टार प्लस पर शुरू होने जा रहे शो  ‘कह दूं तुम्हें’ प्रेम कहानी पर आधारित एक मर्डर मिस्ट्री शो है। बताया जा रहा है कि स्टार प्लस पर इस तरह का रोमांस, सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री पर धारावाहिक पहले कभी नहीं आया है। इस शो में युक्ति कपूर और मुदित नायर अहम किरदार में हैं।


हाल ही में इस शो के मेकर ने प्रोमो रिलीज किया है। इस शो में युक्ति कपूर  कीर्ति और मुदित नायर, विक्रांत की भूमिका निभा रहे हैं। प्रोमो में दिखाया गया है कि कीर्ति की गाड़ी खराब हो गई है, तो विक्रम, कीर्ति को लिफ्ट देता है। कीर्ति बताती है कि वह सिंगल मदर है और अपने पति से अलग रह रही है। विक्रांत, कीर्ति को पंचगनी में छोड़ देता है। प्रोमो में  विक्रांत और कीर्ति की बढ़ती नजदीकियों के बारे में दिखाया गया है।


कहानी में टर्निंग प्वाइंट तब आता है जब  विक्रांत की गाड़ी में महिला की लाश दिखाई देती है, जिससे कीर्ति अनजान होती है। जब उसे अपने बैग के पहिये पर खून दिखता है तो विक्रांत टोमेटो  कैचअप बताकर उसे बहला देता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कीर्ति इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा कर पाती है या नहीं, या फिर विक्रांत और कीर्ति कहानी में आगे क्या मोड़ आता है?


स्टार प्लस ‘अनुपमा’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘गुम है किसी के प्यार में’ जैसे पारिवारिक कहानी के लिए जाना जाता है। ‘कह दूं तुम्हें’ इस चैनल का ऐसा शो है जिसमे रोमांस, सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री का समावेश देखने को मिलेगा।4 सितंबर से सोमवार से रविवार रात 11 बजे स्टार प्लस पर इस शो का प्रसारण होगा।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button