Sports

Fifa Wc:फाइनल में गोल कर स्पेन को चैंपियन बनाने वाली ओल्गा पर टूटा दुखों का पहाड़, नहीं मना पाईं जीत का जश्न – Olga Carmona Father Dies During Women’s Fifa World Cup Final Family Members Gave Her News After Match

Olga Carmona Father dies during Women's FIFA World Cup Final family members gave her news after Match

ओल्गा कार्मोना
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


स्पेन की तरफ से महिला विश्व कप फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में निर्णायक गोल दागने वाली ओल्गा कार्मोना को इस मैच के बाद पता चला कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे। स्पेनिश फुटबॉल महासंघ ने सोमवार को बताया कि कार्मोना के पिता बीमार थे और उनका निधन हो गया है। जबकि उनकी मां और अन्य रिश्तेदार फाइनल देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया गए हुए थे। महासंघ ने निधन के कारणों के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी। 

कार्मोना के परिजनों ने उन्हें यह दुखद समाचार देने से पहले खिताबी जश्न खत्म होने का इंतजार किया। कार्मोना ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, इसके बारे में कुछ भी जाने बिना खेल शुरू होने से पहले मेरे साथ मेरा सितारा था। मैं जानती थी कि कुछ खास हासिल करने के लिए आपने मुझे शक्ति प्रदान की थी। मैं जानती थी कि आप मुझे देख रहे हो और आपको मुझ पर गर्व है। आपकी आत्मा को शांति मिले डैड। अंतिम सीटी बजने के बाद स्पेन की खिलाड़ी मैदान पर जश्न मनाने लगी थी। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह में भी कार्मोना ने सामान्य तरीके से भाग लिया और उन्हें तब तक अपने पिता के निधन की जानकारी नहीं थी।

विजय परेड में लेंगी हिस्सा 

स्पेनिश फेडरेशन ने लिखा, हम तुम्हें बेहद प्यार करते हैं ओल्गा। आप स्पेनिश फुटबाल के इतिहास का हमेशा हिस्सा रहेंगी। कार्मोना ने 29वें मिनट में फाइनल का निर्णायक गोल कर स्पेन को पहली बार विश्व चैंपियन बनाया। ओल्गा ने कहा कि यह दिन मेरे लिए एक साथ सबसे खुशी और सबसे खराब दिन रहा। स्पेनिश फेडरेशन ने कहा है कि टीम के मैडि्रड पहुंचने के बाद विजय परेड निकाली जाएगी। ओल्गा ने लोगों दुख की घड़ी में समर्थन के लिए आभार जताया है और कहा है कि विजय परेड में शामिल होंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button