Jennifer-ben:जेनिफर-बेन ने मनाया शादी के एक साल पूरे होने का जश्न, रोमांटिक तस्वीरों के साथ कही दिल की बात – Jennifer Lopez Ben Affleck Celebrates First Marriage Anniversary Shared Unseen Photos From Wedding And Poem
जेनिफर लोपेज, बेन एफ्लेक
– फोटो : instagram
विस्तार
हॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल्स में से एक बेन एफ्लेक और जेनिफर लोपेज ने वर्षों तक एक दूसरे को समझने के बाद पिछले साल शादी कर ली थी। लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रहे बेन एफ्लेक के कारण सुर्खियां बटोरने वाली मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज पिछले साल आधिकारिक तौर पर उनकी पत्नी बन गई थीं। जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक ने अपनी शादीशुदा जिंदगी का खुशनुमा एक साल पूरा कर लिया है। इस खास मौके पर जेनिफर लोपेज ने उनकी शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, तेजी से वायरल हो रही हैं।
जेनिफर-बेन की शादी को हुआ एक साल
सिंगर-एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज और हॉलीवुड अभिनेता बेन एफ्लेक अपनी शादी की एक साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। बेन और जेनिफर ने साल 2002 में एक दूसरे को डेट किया था और दोनों की सगाई भी हो गई थी लेकिन दो साल बाद दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद पिछले साल जाकर दोनों ने लास वेगास में शादी रचाई थी। जेनिफर लोपेज ने हाल ही में इस अवसर पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खास नोट और शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं।
रोमांटिक तस्वीरों से जीता दिल
जेनिफर लोपेज ने बेन एफ्लेक से अपनी शादी की तस्वीरों के साथ अपने दिल की बात शब्दों में व्यक्त करते हुए लिखा, ‘आज से एक साल पहले..प्रिय बेन, यहां अकेले बैठी हूं और अपनी अंगूठी को देख रही हूं। अभिभूत महसूस कर रही हूं! इससे मुझे गाने की इच्छा हो रही है। हम यहां कैसे पहुंचे? बिना एक रिवाइंड! हे भगवान, यह मेरा जीवन है।’ एक तस्वीर में जहां बेन, जेनिफर को गोद में उठाए हंस रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को किस करते हुए रोमांस का तड़का लगाते दिख रहे हैं। दोनों की ये रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैंस अपने चहेते सितारों पर प्यार बरसा रहे हैं।
View this post on Instagram
पहले ब्रेकअप फिर हुई शादी
जेनिफर और बेन का रिश्ता करीब 21 साल पुराना है, लेकिन बीच में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। ब्रेकअप के बाद दोनों ने अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते हुए किसी और से शादी कर ली थी। हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और बीते साल दोनों फिर से एक हुए। दोनों ने 2021 के अप्रैल में ही एक-दूसरे से कभी न जुदा होने का मन बना लिया था और 21 साल की इस खूबसूरत लव स्टोरी को एक नाम देते हुए 52 साल के बेन और 49 वर्षीय जेनिफर ने शादी रचा ली थी। बता दें कि पहली शादियों से दोनों स्टार्स के बच्चे भी हैं।