Entertainment

Gadar 2:सनी देओल की सारी हिट फिल्मों की कुल कमाई पर भारी ‘गदर 2’, सोमवार को भी खूब लहराया केसरिया परचम – Gadar 2 Day 11 Collection Is All Time High Collection For Sunny Deol Movies All Hit Films Put Together


फिल्म ‘गदर 2’ की कामयाबी का कारवां सोमवार को भी शानदार तरीके से जारी रहा। फिल्म के अगले दो दिन में ही 400 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर जाने के आसार बनने लगे हैं। 65 साल के हो चुके अभिनेता सनी देओल ने 5 अगस्त 1983 को बतौर हीरो रिलीज अपनी पहली फिल्म ‘बेताब’ से लेकर इस साल 11 अगस्त 2023 को रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2’ तक कुल 60 फिल्मों में काम किया है। लेकिन, क्या आपको पता है कि अगर सनी देओल की पिछले 40 साल में रिलीज सारी हिट फिल्मों की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हुई कमाई को जोड़ दिया जाए तो भी वह फिल्म ‘गदर 2’ की अकेले की कमाई के बराबर नहीं है। चलिए आपको बताते हैं सनी की अब तक की हिट फिल्मों की कमाई के बारे में..



अगले दो दिन में 400 करोड़

11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2’ ने पहले हफ्ते में शानदार 284.63 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए धमाकेदार आगाज घरेलू बॉक्स ऑफिस पर किया। फिल्म का दूसरे हफ्ते का प्रदर्शन भी कमाल का रहा है। फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 20.50 करोड़ रुपये, दूसरे शनिवार को 31.07 करोड़ रुपये, दूसरे रविवार को 38.90 करोड़ रुपये की कमाई की है। दूसरे सोमवार को भी फिल्म का कलेक्शन 13 करोड़ रुपये के आसपास रहने की उम्मीद जताई जा रही है। इस तरह ये फिल्म अब तक 388.10 करोड़ रुपये कमा चुकी है। फिल्म के अगले दो दिन में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाने के पूरे आसार हैं।


गदर 2 से पहले 13 हिट फिल्में

फिल्म ‘गदर 2’ से पहले सनी देओल की कुल 13 फिल्में हिट रही हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा कमाई 22 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘गदर’ ने 76.88 करोड़ रुपये की ही रही थी। फिल्म ‘गदर 2’ की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां ये फिल्म ‘गदर’ में रुकी थी। बंटवारे के बाद की हिंसा में तारा सिंह ने पिछली फिल्म में सकीना को भीड़ के हाथों बचाया था। बाद में दोनों की शादी होती है और उनका एक बच्चा भी होता है, जीते। सकीना, तारा सिंह और जीते की कहानी फिल्म ‘गदर 2’ में 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध से ठीक पहले की कहानी है।


टॉप 3 में गदरयमला पगला दीवानाबॉर्डर

सनी देओल के करियर में हिट फिल्मों की जो संख्या रही है, उनमें भी ‘गदर 2’ से पहले सिर्फ आठ फिल्में ही दहाई का आंकड़ा पार कर सकी हैं। ‘गदर’ के बाद घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सनी देओल की फिल्म 2011 में रिलीज हुई ‘यमला पगला दीवाना’ रही जिसने घरेलू टिकट खिड़की पर 55.28 करोड़ रुपये कमाए थे। इस लिस्ट में तीसरे नंबर की फिल्म 1997 में रिलीज हुई जे पी दत्ता निर्देशित मल्टी स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर’ है। इस फिल्म ने कुल 39.46 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे। सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ से पहले रिलीज हुई सारी हिट फिल्मों की कुल कमाई 292.09 करोड़ है जिसे ‘गदर 2’ कब का पार कर चुकी है।


सनी देओल की हिट फिल्मों की कमाई

‘गदर 2’ से पहले सनी देओल के करियर की हिट फिल्मों की कमाई इस प्रकार है:

 

फिल्म  घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई
गदर एक प्रेम कथा (2001)     76.88
यमला पगला दीवाना (2011)    55.28
बॉर्डर (1997)    39.76
इंडियन (2001)  24.22
जिद्दी (1997)   18.39
जीत   (1996)    16.13
घातक (1996) 15.24
डर (1993)  10.74
घायल (1990)  09.50
त्रिदेव (1989)  08.50
बेताब (1983)    06.75
दामिनी (1993)  06.50
पाप की दुनिया (1988)  04.50

(सभी आंकड़े करोड़ रुपये में)


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button