Sports
Asian Games:एशियाई खेलों के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम की तैयारी शुरू, 39 संभावितों का एलान – Asian Games: Preparation Of Indian Men’s Hockey Team Begins For Preparation Of Asiad, 39 Probables Announced
भारतीय हॉकी टीम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हॉकी इंडिया ने चीन के हांगझोऊ में होने एशियाई खेलों की तैयारी के लिए सोमवार से बंगलूरु में शुरू होने वाले राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए रविवार को 39 सदस्यीय पुरुष टीम के संभावित कोर समूह की घोषणा की। इस शिविर का आयोजन 21 अगस्त से 18 सितंबर तक बंगलूरु के साई (भारतीय खेल प्राधिकरण) में होगा। इस दौरान खिलाड़ियों को अपने कौशल को निखारने का भी मौका मिलेगा।