Entertainment
Kangana Ranaut:’कंपनियों ने सूरज की रोशनी को ही हमारा दुश्मन बना दिया है’, कंगना का पूंजीवाद पर जोरदार कटाक्ष – Kangana Ranaut Talks About Capitalism And Reveals She Does Not Own A Sunscreen Of Any Company
कंगना रणौत
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अभिनेत्री कंगना रणौत सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इस प्लेटफॉर्म के जरिए एक्ट्रेस फैंस को अपनी फिल्मों की जानकारी देने के अलावा तमाम अन्य मसलों पर भी चर्चा करती दिखती हैं। इसके अलावा वह बॉलीवुड के चर्चित सितारों की पोल भी खोलने में माहिर हैं। हाल ही में, कंगना ने ‘पूंजीवाद’ के बारे में बात की और खुलासा किया कि उनके पास सनस्क्रीन नहीं है। तो चलिए जानते हैं कि अभिनेत्री ने ऐसा क्यों कहा है।