मुंबई में लता मंगेश्कर के घर प्रभुकुंज में इस साल के ‘लता दीनानाथ मंगेशकर मंगेशकर पुरस्कार’ की घोषणा की गई। इस दौरान यहां हृदयनाथ मंगेश्कर और उषा मंगेश्कर सहित पूरा परिवार मौजूद था। इस मौके पर इन पुरस्कारों की स्थपाना के उद्देश्य के बारे में बताया गया कि यह पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने देश और देश के लोगों को रास्ता दिखाया है या उनकी प्रेरणा बने हैं। इसी के मद्देनजर इस साल का ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ आशा भोसले को प्रदान किया जाएगा।
Jassi Gill: जस्सी गिल ने दिलजीत दोसांझ का किया शुक्रियाअदा, बोले- बॉलीवुड में उन्होंने बदली सरदारों के लिए सोच
यह पुरस्कार 24 अप्रैल को षणमुखानंद हॉल में आयोजित किया जायेगा। पुरस्कार समारोह शाम छह बजे शुरू होगा और आठ बजे तक चलेगा। इस समारोह के दौरान वहां कला, साहित्य, संगीत और राजनीति के कई दिग्गज भी मौजूद रहेंगे। 24 अप्रैल को ही लता मंगेशकर के पिता दिनानाथ मंगेश्कर का स्मृति दिवस भी होता है।
KL Rahul Birthday: अथिया शेट्टी ने खास अंदाज में मनाया केएल राहुल का बर्थडे, रोमांटिक फोटोज शेयर कर कही यह बात