Entertainment

Suriya-dulquer Salmaan:सुधा कोंगारा की फिल्म में साथ काम करेंगे सूर्या और दुलकर सलमान, जल्द हो सकता है एलान – Suriya And King Of Kotha Actor Dulquer Salmaan To Come Together For Director Sudha Kongara Next Film Reports

Suriya and King Of Kotha actor Dulquer Salmaan to come together for director Sudha Kongara next film reports

दुलकर सलमान, सूर्या
– फोटो : social media

विस्तार


फिल्म ‘सीता रामम’ से लोगों को अपनी अदाकारी का जौहर दिखाने वाले मलयालम सुपरस्टार दुलकर सलमान पिछले काफी दिनों से अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं। यह और कोई नहीं बल्कि उनकी आगामी फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ है। जहां एक तरफ अभिनेता जोरों-शोरों से इस फिल्म का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, वहीं इसी बीच अब उनके एक नए प्रोजेक्ट की चर्चा शुरू हो गई है। ‘किंग ऑफ कोठा’ की रिलीज से पहले ही दुलकर सलमान की नई फिल्म को लेकर खबरें आ रही हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि इसमें उनके साथ ‘साउथ के सिंघम’ यानी सूर्या भी नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशन की कमान सुधा कोंगारा के हाथों में है।   

पहली बार साथ काम करेंगे सूर्या-सलमान

साउथ के दो बड़े सुपरस्टार्स सूर्या और दुलकर सलमान दोनों के फैंस के लिए एक बड़ी खबर आ रही है, जो सभी के चेहरों पर खुशी ला देगी। खबर है कि दुलकर सलमान और सूर्या राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ की निर्देशक सुधा कोंगारा की फिल्म में साथ काम करने वाले हैं। अगर इन खबरों में जरा भी सच्चाई है, तो यह पहली बार होगा जब दोनों अभिनेताओं को एक साथ स्क्रीन पर साथ काम करते देखा जाएगा।

Sunny Deol: ‘मामला सुलझाया जा रहा है..’, 56 करोड़ रुपये कर्ज के तहत विला की नीलामी पर सनी के प्रवक्ता का बयान 

स्क्रिप्ट पर चल रहा है काम

रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी इस फिल्म का नाम तय नहीं किया गया है। लेकिन बताया जा रहा है कि यह एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होगी। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि इस समय सूर्या और दुलकर सलमान की इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है। फिल्म को लेकर आधिकारिक रिपोर्ट जल्द ही सामने आ सकती हैं, लेकिन यह बताया जा रहा है कि दोनों कलाकार एक-दूसरे के साथ अभिनय करने के लिए आसानी से सहमत हो गए हैं। 

Dream Girl 2: जितेंद्र ने पूजा के साथ किया फ्लर्ट, मेकर्स ने खास अंदाज में की एडवांस बुकिंग शुरू होने की घोषणा

जल्द हो सकता है आधिकारिक एलान

हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में जब दुलकर सलमान से पूछा गया कि क्या वह सूर्या के साथ काम कर रहे हैं, तब अभिनेता ने जवाब देने से इनकार कर दिया लेकिन उनके चेहरे पर मुस्कान थी। इस मुस्कान को फैंस हिंट समझ रहे हैं। यदि चीजें इसी तरह से चलती रहीं तो फैंस को जल्द ही फिल्म की आधिकारिक घोषणा सुनने मिल सकती है। बता दें, भारतीय सिनेमा में दोनों अभिनेताओं के बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं। दोनों को ही क्रमशः तमिल और मलयालम सिनेमा के दिल की धड़कन माना जाता है। जहां सूर्या इस समय ‘कंगुवा’ की शूटिंग कर रहे हैं, वहीं सलमान ‘किंग ऑफ कोठा’ की रिलीज के लिए तैयार हैं, जो 24 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Dulquer Salmaan: सोनम पर ‘भल्लालदेव’ के कमेंट पर दुलकर सलमान ने तोड़ी चुप्पी, किंग ऑफ कोठा एक्टर ने दिया जवाब

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button