Video:लियोनल मेसी ने अमेरिका में जीती पहली ट्रॉफी, डेविड बेकहम की टीम इंटर मियामी ने लीग कप पर किया कब्जा – Video Watch Lionel Messi Won First Trophy In America David Beckham Team Inter Miami Won Leagues Cup First Time
चैंपियन बनने के बाद इंटर मियामी के खिलाड़ियों ने मेसी को हवा में उछाला।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में एक अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी ने अमेरिका में भी धमाल मचा दिया। उन्होंने अमेरिकी क्लब इंटर मियामी को पहली बार लीग कप में चैंपियन बना दिया। मेसी की कप्तानी में टीम ने लगातार सातवें मैच में जीत हासिल की। उसने लीग कप के फाइनल में नैशविले को हरा दिया। निर्धारित समय तक 1-1 की बराबरी के बाद मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा। वहां इंटर मियामी ने 10-9 से जीत हासिल की। इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज डेविड बेकहम इंटर मियामी के मालिक हैं।
मेसी ने इंटर मियामी के लिए सात मैच में 10वां गोल किया। उन्होंने पहले हाफ में ही टीम को बढ़त दिला दी। मेसी ने 23वें मिनट में नैशविले के कई खिलाड़ियों को छकाते हुए बॉक्स के बाहर से डायरेक्ट गोल कर दिया। दूसरे हाफ में नैशविले की टीम ने वापसी की और 57वें मिनट में फाफा पिकॉल्ट के गोल से मैच को बराबरी पर ला दिया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें दूसरा गोल नहीं कर सकीं।
🏆💥 SOMOS CAMPEONES 🏆💥 pic.twitter.com/zpczG0eWjE
— Inter Miami CF (@InterMiamiCF) August 20, 2023