Entertainment

Agent Trailer:रिलीज हुआ ‘एजेंट’ का धमाकेदार ट्रेलर, खतरनाक एक्शन करते दिखे अखिल अक्कि अक्किनेनी – Agent Trailer Released Nagarjuna Son Naga Chaitanya Brother Akhil Akkineni Looks Wildest As Rogue Spy In Video

Agent trailer Released Nagarjuna son Naga Chaitanya brother Akhil Akkineni looks wildest as rogue spy in video

एजेंट
– फोटो : social media

विस्तार

साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के छोटे बेटे और नागा चैतन्य के भाई अखिल अक्किनेनी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘एजेंट’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म के एलान के बाद से जहां दर्शक अखिल को एजेंट बने देखना चाहते थे, वहीं वे लोग इसको लेकर उत्साहित भी थे। वह इसकी एक झलक पाने के लिए काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और उन सबका इंतजार खत्म हो गया है। आखिरकार अखिल की फिल्म ‘एजेंट’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें अभिनेता जबर्दस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। 

रिलीज हुआ ‘एजेंट’ का ट्रेलर

अखिल अक्किनेनी अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म ‘एजेंट’ की रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फिल्म का ट्रेलर लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रिलीज हो गया है। रिलीज हुए ट्रेलर में अखिल धमाकेदार एक्शन के साथ-साथ दमदार डायलॉग्स भी बोलते नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन सुरेंद्र रेड्डी द्वारा किया गया है। 

Mithun Chakraborty: मिथुन के बेटे ने अक्षरा सिंह के साथ काम करने की जताई इच्छा, कहा- मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं

एक्शन पैक्ड होगी फिल्म

एई एंटरटेनमेंट ने फैंस की उत्सुकता को शांत करने के लिए ‘एजेंट’ का आधिकारिक ट्रेलर अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। सामने आए ट्रेलर को देखकर साफ पता लग रहा है कि फिल्म में दर्शकों को भरपूर मात्रा में एक्शन और मसाला देखने को मिलने वाला है। 

कब रिलीज होगी फिल्म

‘एजेंट’ एक एक्शन फिल्म है, जो सुरेंद्र रेड्डी द्वारा निर्देशित है। फिल्म की कहानी वक्कंथम वामसी द्वारा लिखी गई है। सुरेंद्र रेड्डी और वक्कंथम वामसी ने इससे पहले ‘किक’ और ‘रेस गुर्रम’ जैसी फिल्मों में काम किया था। ‘एजेंट’ में ममूटी को एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाया है। इनके अलावा फिल्म में डिनो मोरिया और साक्षी वैद्य अहम भूमिकाओं हैं। ‘एजेंट’ 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Parineeti Chopra: राघव को डेट करने की अफवाहों के बीच परिणीति का बड़ा बयान, बताया- कैसे संभालती हैं स्पॉटलाइट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button