Entertainment
Kbc 15:होस्ट बनते ही अभिषेक ने किया नियम में बदलाव, हॉट सीट पर बैठे बिग बी से पूछा यह सवाल – Kbc 15 Ghoomar Actor Abhishek Bachchan Changed The Rules Asked Questions To Amitabh Bachchan
केबीसी 15
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
छोटे पर्दे के सबसे मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन की शानदार शुरुआत हो चुकी है। महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर इस शो को होस्ट कर रहे हैं। हाल ही में बिग के बेटे अभिषेक बच्चन अपनी फिल्म घूमर को प्रमोट करने के लिए इस शो में पहुंच थे। इस दौरान उन्होंने सैयामी और आर बाल्की के साथ सेट पर जमकर मस्ती की।