Sports

Women’s Football World Cup 2023:स्वीडन ने जीता कांस्य पदक, मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराया – Women’s Football World Cup 2023: Sweden Won The Bronze Medal, Defeating Hosts Australia 2-0

Women's Football World Cup 2023: Sweden won the bronze medal, defeating hosts Australia 2-0

स्वीडन बनाम ऑस्ट्रेलिया
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


स्वीडन ने शनिवार को महिला फुटबाल विश्वकप में तीसरे स्थान के प्ले ऑफ मुकाबले में संयुक्त मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही स्वीडन ने तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक जीता। फ्रिडोलिना रोल्फो और कोसोवरे असलानी ने स्वीडन के लिए गोल दागे। रोल्फो ने पेनाल्टी पर टीम के लिए गोल किया।

स्वीडन ने विश्वकप में तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैचों में अपना परफेक्ट रिकॉर्ड बरकरार रखा। यह चौथा अवसर है जब स्वीडन ने सेमीफाइनल में हारने के बाद तीसरे स्थान के प्ले ऑफ मुकाबले में जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह टूर्नामेंट का निराशाजनक अंत रहा और उसने लगातार दो मैच गंवाए। सेमीफाइनल में हार के बाद वह तीसरे स्थान के प्ले ऑफ मैच में भी हार गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button