Top News

चिंतन शिविर:’अपराधों के विश्लेषण के लिए बढ़ाएं Ai का इस्तेमाल’, Mha के वरिष्ठ अधिकारियों से बोले अमित शाह – Amit Shah Chairs Chintan Shivir Of Home Ministry Officials Advocates Enhanced Use Of Ai For Crime Analysis

Amit Shah chairs chintan shivir of Home Ministry officials advocates enhanced use of AI for crime analysis

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
– फोटो : Spokesperson, Ministry of Home Affairs

विस्तार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के चिंतन शिविर की अध्यक्षता की। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन 2047 को लागू करने के लिए एक कार्य योजना तैयार करने पर मंथन किया गया। इससे पहले ‘चिंतन शिविर’ में शाह ने गृह मंत्रालय के कामकाज की भी समीक्षा की। शाह ने वरिष्ठ अधिकारियों से आर्टिफिशिलय इंटेलीजेंस का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने को कहा ताकि महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों के लिए शहर को सुरक्षित बनाया जा सके। 

सूत्रों ने बताया कि ‘चिंतन शिविर’ में चर्चा दो सत्रों में हुई। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के प्रेस सेंटर में सुबह करीब 10 बजे ‘चिंतन शिविर’ शुरू हुआ। घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ‘चिंतन शिविर’ का उद्देश्य मंत्रालय के काम की समीक्षा करना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विजन 2047’ को लागू करने के लिए एक कार्य योजना तैयार करना है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, गृहमंत्री शाह ने ‘चिंतन शिविर’ में शहरों को महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों के लिए सुरक्षित बनाने के लिए अपराधों के महत्वपूर्ण विश्लेषण के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के इस्तेमाल को बढ़ाने की वकालत की। उन्होंने कहा, क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) का उद्देश्य ई-गवर्नेंस के सिद्धांत को अपनाकर पुलिसिंग की दक्षता और प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए एक व्यापक और एकीकृत प्रणाली बनाना है।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button