Entertainment

Gadar 2:गदर 2 के बाद अब गदर 3 में भी चलेगा तारा सिंह का हथौड़ा? सनी देओल के जवाब ने बढ़ाई फैंस की बेचैनी – Gadar 2 Actor Sunny Deol Spotted At The Airport Fan Ask Him About Gadar 3 Know What He Says Here In Detail

gadar 2 actor sunny deol spotted at the airport fan ask him about gadar 3 know what he says here in detail

गदर 2
– फोटो : social media

विस्तार


बॉलीवुड में अपने ढाई किलो के हाथ का लोहा मनवाने वाले एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को सिनेप्रेमियों से काफी प्यार मिल रहा है। 22 साल बाद दर्शक सिल्वर स्क्रीन पर तारा सिंह और सकीना की आइकॉनिक जोड़ी को दोबारा देखकर काफी खुश हैं। 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुए यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। ‘गदर 2’ ने आठवें दिन बॉक्स पर 19.5 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म ने 300 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है।

सनी देओल ने किया ‘गदर 3’ की ओर इशारा

वहीं, इस बीच इंटरनेट पर सनी देओल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में ‘गदर’ के ‘तारा सिंह’ एयरपोर्ट पर नजर आ रहे है। इस बीच उनका एक फैन उन्हें ‘गदर 2’ की सफलता की बधाई देते और ‘गदर 3’ के बारे में पूछता नजर आ रहा है, जिसके जवाब में सनी देओल कहते है कि ‘गदर 3’ जल्द आएगी। एक्टर के इस जवाब ने फैंस के दिलों में ‘गदर 3’ को लेकर बेचैनी बढ़ा दी है। तारा सिंह के फैंस के सिर से अभी ‘गदर 2’ का भूत उतरा नहीं था। इस बीच सनी का ‘गदर 3’ की ओर इशारा करना उनके फैंस को और ज्यादा उत्साहित कर रहा है।

OMG 2: आलोचना से बचने के लिए अक्षय ने अमित को इस खास सीन को ठीक से शूट करने की दी थी सलाह, निर्देशक का खुलासा

‘गदर 2’ 300 करोड़ पार

बता दें कि अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ‘गदर 2’ में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा के साथ सिमरत कौर, गौरव चोपड़ा और लव सिन्हा सहायक भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की ‘ओएमजी 2’ से हो रही है। हालांकि, फिल्म ने टिकट खिड़की पर अब तक 304.13 करोड़ की कमाई की है।

यह भी पढ़ें-  Deepti Naval: दीप्ति नवल ने साझा किया गोल्डफिश में काम करने का अनुभव, बोलीं- मां को मैंने इस हाल में देखा था

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button